Advertisement

विश्व

कैंसर के नाम पर दोस्तों को रुलाकर लड़की ने वसूले 8 लाख, फिर निकली हनीमून पर

aajtak.in
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/5

अपनी ड्रीम वेडिंग करने के लिए एक युवती ने झूठ बोला कि उसे गंभीर कैंसर हो गया है. कैंसर की खबर सुनकर युवती के दोस्तों ने शादी करने के लिए उसे करीब 8 लाख 36 हजार रुपये भी दे दिए. लेकिन झूठ सामने आने के बाद अब युवती जेल जा सकती है. 

  • 2/5

29 साल की युवती ने अपने दोस्तों से पैसे ठगने के लिए अपना सिर भी मुड़वा लिया था और कैंसर पीड़ित के रूप में अखबारों को इंटरव्यू भी दिए थे. युवती ने इंटरव्यू में कहा था कि कैंसर उसके दिमाग और हड्डियों में प्रवेश कर चुका है. इसी साल जनवरी में युवती ने यह भी कहा कि उसके पास जीने के लिए 2 महीने ही बचे हैं.

  • 3/5

mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंसर की खबर सुनकर युवती के दोस्तों ने डोनेशन जमा करने के लिए ऑनलाइन कैंपेन शरू कर दिया था. युवती के दोस्तों और अन्य लोगों ने पैसे दिए थे और कुल 8 लाख 36 हजार रुपये जमा हो गए थे.

Advertisement
  • 4/5

इंग्लैंड के चेशायर की रहने वाली इस युवती का नाम टोनी स्डैन्डेन है. 52 साल के जेम्स से शादी करने के बाद वह हनीमून मनाने के लिए तुर्की भी निकल पड़ी थी. बता दें कि टोनी के पिता असल में कैंसर के मरीज थे और शादी से कुछ ही दिन पहले उनकी मौत हो गई थी.

  • 5/5

टोनी ने बाद में यह भी झूठ बोला कि उसे कोरोना हो गया है. इसी दौरान उनके कैंसर वाले झूठ का खुलासा हो गया. धोखाधड़ी को लेकर अब टोनी को जेल भी जाना पड़ सकता है. पिछले ही हफ्ते उन्होंने अदालत में धोखाधड़ी का जुर्म कबूल कर लिया. उनके दोस्तों ने घटना को बहुत बड़ा धोखा बताया है.

Advertisement
Advertisement