
बंदूक की खरीद से जुड़े मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं. चीन में लगातार दूसरे साल आबादी घट गई है. वहीं, भारत में राम मंदिर के उद्घाटन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 जनवरी को शामिल नहीं होंगे. 17 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. सर्दी का सितम जारी, न्यूयॉर्क में दो साल बाद बर्फबारी
अमेरिका में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. न्यूयॉर्क में दो साल में पहली बार बर्फबारी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस की बर्फ से ढकी तस्वीर जारी की है. 10 करोड़ से ज्यादा लोग सर्दी का सितम सह रहे हैं. अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
2. गन चार्जेस में जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को राहत नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को बंदूक रखने के आरोपों से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हंटर बाइडेन पर 2018 में बंदूक खरीदने का आरोप है. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अदालत में कहा है कि हंटर बाइडेन सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, इसलिए उनपर बंदूक रखने का संवैधानिक अधिकार लागू नहीं हो सकता.
3. ट्रांसजेंडर छात्रों के बाथरूम पर सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इंडियाना पब्लिक स्कूल की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रांसजेंडर छात्रों के बाथरूम के मामले में दखल देने की मांग की गई थी. ट्रांसजेंडर छात्र स्कूलों में कौनसा बाथरूम इस्तेमाल कर सकते हैं, इस पर बहस चल रही है. हाल ही में शिकागो की अदालत ने ट्रांसजेंडर लड़कों को लड़कों की बाथरूम इस्तेमाल करने का आदेश दिया था.
4. फेशियल रिकग्निशन से जुड़े मामले में जकरबर्ग की होगी पेशी
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से जुड़े मामले में टेक्सास की कोर्ट में पेश होना होगा. मेटा ने जकरबर्ग को पेशी से राहत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. फरवरी 2022 में मेटा पर फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के लिए बिना अनुमति के यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.
5. पुलिस से झड़प में मारे गए 1300 से ज्यादा लोग
अमेरिका में पिछले साल पुलिस के साथ झड़प में 1300 से ज्यादा लोग मारे गए. पुलिस हिंसा पर नजर रखने वाली संस्था ने बताया कि 2023 में पुलिस से झड़प में 1,329 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 90 फीसदी लोग पुलिस की गोली में मारे गए.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर आई ईरान की सफाई
पाकिस्तान में जैश अल-अद्ल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद ईरान की सफाई आई है. ईरान ने कहा, उनकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं. लेकिन हम हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते. हमारी कुछ आपत्तियां थीं. हमने जो भी किया, वह पाकिस्तान और इराक की सुरक्षा के मद्देनजर ही किया.
2. एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान से राजदूत को बुलाया
पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान भड़का हुआ है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में ईरान के राजदूत जो फिलहाल ईरान में ही हैं. उन्हें दो टूक कह दिया गया है कि फिलहाल उन्हें पाकिस्तान लौटने की जरूरत नहीं है.
3. लगातार दूसरे साल घटी चीन की आबादी
चीन में 2023 में लगातार दूसरी साल आबादी घट गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 2023 के आखिर तक चीन की कुल आबादी 140.96 करोड़ थी. ये पिछले साल की तुलना में 20 लाख कम है. चीन में 2022 में साढ़े 8 लाख से ज्यादा आबादी घट गई थी.
4. मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान इक्वाडोर की जेल से 43 कैदी भागे
इक्वाडोर में इमरजेंसी जारी है. गैंगस्टर और आतंकी संगठन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन भी चल रहा है. इस बीच इक्वाडोर की जेल में बंद 43 और कैदी भाग गए हैं. इक्वाडोर में 60 दिन की इमरजेंसी के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है.
5. गाजा की तस्वीरें दिल दहला देने वालींः अमेरिकी विदेश मंत्री
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक हो रही है. इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि गाजा से जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, वो दिल दहला देने वालीं हैं.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. बंगाल में ईडी टीम पर हमले की जांच करेगी एसआईटी
पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि केस डायरी और जांच का चार्ज राज्य पुलिस से लेकर एसआईटी को सौंपा जाए. एसआईटी के लिए सीबीआई अपने कुछ अधिकारियों के नाम नामित करेगी. ये एसआईटी राज्य को रिपोर्ट नहीं करेगी.
2. 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें अभी इसे लेकर औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन वह माता-पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे. मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं.
3. गुरुवार को गर्भगृह में आएंगे रामललाः नृपेंद्र मिश्र
राम मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि रामलला का मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा, जो बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा. इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है और शायद गुरुवार को रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
4. इंडिगो पर 1.5 करोड़ और मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख का जुर्माना
एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर 1.5 करोड़ और मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, फ्लाइट में देरी होने की वजह से यात्रियों के जमीन पर बैठकर खाने की घटना सामने आई थी. ये जुर्माना डीजीसीए ने लगाया है.
5. मणिपुर के मोरेह में हिंसा में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद
मणिपुर के मोरेह में बुधवार को फिर हिंसा भड़क गई. इस दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों की पहचान वांगखेम सोमोरजीत और तखेलामबाम सैलेश के रूप में हुई है.