Advertisement

मेक्सिको में भीषण गैंगवार, सरेआम 19 लोगों को भून डाला

सेंट्रल मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के मुताबिक फायरिंग में कुल 19 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 16 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

aajtak.in
  • ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • मरने वालों में 16 पुरुष और 3 महिलाएं
  • घटना में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
  • आरोपियों को पकड़ने जगह-जगह दबिश दे रही पुलिस

अमेरिका के करीबी राज्य मेक्सिको में भीषण गैंगवार की घटना सामने आई है. यहां एक फेस्टिवल के आयोजन में फायरिंग हो गई, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 16 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सेंट्रल मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस (FGE) के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 10.30 बजे सेंट्रल मेक्सिको रीजन की है. फायरिंग मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस इलाके में हुई है. यहां लोग किसी त्योहार के आयोजन में इकट्ठा हुए थे. मिचोआकन के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव के मुताबिक हिंसा में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

Advertisement

बता दें कि मिचोआकेन और उसका पड़ोसी राज्य गुआनाजुआतो मेक्सिको के 2 सबसे हिंसक राज्य हैं. यहां नशीली दवाओं की तस्करी और चोरी के तेल (ईंधन) की बिक्री जैसे कई गैर कानूनी काम होते हैं. इसमें शामिल गिरोह के बीच अक्सर गैंगवार की घटनाएं सामने आती रहती हैं. 

एवोकैडो के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है मिचोआकन 

मैक्सिको का मिचोआकन राज्य दुनिया में एवोकैडो नाम के फ्रूट का सबसे ज्यादा उत्पादन करने के लिए भी प्रसिद्ध है. यह फ्रूट मेडिसनल यूज के कारण बेहद महंगा होता है. पिछले महीने ही मेक्सिको में काम कर रहे एक अमेरिकी ऑफिसर को धमकियां मिली थीं. जिसके बाद अमेरिका ने एक सप्ताह से ज्यादा समय के लिए इस फल का आयात रोक दिया था.

पिछले महीने भी हुई थी फायरिंग की घटना

पिछले महीने ही राज्य में फायरिंग की एक घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य ने इसे गैंगवार माना था. मिचोआकन के मंत्री रिकार्डो मेजिया ने बताया था कि फायरिंग की इस घटना को जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल के एक सेल ने दूसरे सेल के खिलाफ बदला लेने के लिए अंजाम दिया था.

Advertisement

सरकार चला चुकी है ड्रग विरोधी अभियान

मेक्सिको 2006 से ड्रग कार्टेल से जुड़ी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां सरकार सेना के साथ मिलकर ड्रग-विरोधी अभियान भी चला चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तब से अब तक 3 लाख 40 हजार से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत गैंगवार के दौरान हुई फायरिंग में हुई है. इस महीने की शुरुआत में मध्य मेक्सिको के एक घर पर हुए हमले में बंदूकधारियों ने 9 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें 6 पुरुषों और 3 महिलाएं शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement