Advertisement

ईरान में 2 लोगों को दी गई फांसी, कुरान और पैगंबर के अपमान का आरोप

ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को फांसी दी गई है. इस बाबत ईरान की न्यायपालिका से जुड़ी न्यूज वेबसाइट मिजान ने बताया कि ईशनिंदा के आरोप में यूसेफ मेहरदाद और सद्रोला फाजेली जारे को फांसी दी गई है. दोनों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इस्लाम और पैगंबर का अपमान किया.

ईशनिंदा के आरोप में दी गई फांसी. ईशनिंदा के आरोप में दी गई फांसी.
aajtak.in
  • ईरान ,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

इस्लामिक मुल्क ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को फांसी दी गई है. दोनों पर कुरान और पैगंबर का अपमान करने का आरोप है. ईरान की न्यायपालिका से जुड़ी न्यूज वेबसाइट मिजान के मुताबिक, ईरान ने ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को मौत की सजा सुनाई है.

मिजान ने बताया कि यूसेफ मेहरदाद और सद्रोला फाजेली जारे ने दर्जनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इस्लाम के प्रति घृणा फैलाई, नास्तिकता को बढ़ा दिया और धर्म का अपमान किया. हालांकि, मिजान ने ये नहीं बताया कि दोनों को फांसी कब दी गई.

Advertisement

बीते महीने पाकिस्तान में सामने आया था ईशनिंदा का मामला

बीते महीने पाकिस्तान में रमजान के महीने में ईशनिंदा के आरोप में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. ये मामला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत का था. जहां पुलिस ने चीनी नागरिक को हिरासत में लिया था.

स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, चीनी नागरिक चाइना गेजौबा ग्रुप कंपनी में एक इंजीनियर है. उसे इस्लामाबाद से लगभग 350 किमी उत्तर में दसू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के एक कैंप में तैनात किया गया था. काम के दौरान स्थानीय पाकिस्तानी स्टाफ से उसकी तीखी बहस हो गई. 

गुस्साई भीड़ को देख पुलिस को फोन किया गया

ये बहस रमजान के दौरान नमाज के लिए लंबे ब्रेक और काम की धीमी गति को लेकर हुई. कहा जा रहा था कि चीनी इंजीनियर ने कथित रूप से ईशनिंदा वाली टिप्पणी की. इसके बाद उस पर हमला करने के लिए भीड़ जमा हो गई. गुस्साई भीड़ को देख पुलिस को फोन किया गया, जिसके बाद खैबर-पख्तूनख्वा पुलिस मौके पर पहुंची और चीनी नागरिक को हिरासत में लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement