Advertisement

दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स के दो विमान हवा में टकराए, 3 पायलटों की मौत

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा हो गया. यहां दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान हवा में टकरा गए. इस हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
aajtak.in
  • सियोल,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
  • आपस में टकराए दो KT-1 ट्रेनी विमान

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा हो गया. यहां दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान हवा में टकरा गए. इस हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है.

आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई वायुसेना के दो विमान साचेओन में शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान हवा में टकरा गए. इस हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई. जबकि एक जख्मी है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद तीन हेलिकॉप्टर्स, 20 वाहन और दर्जनों इमरजेंसी वर्कर्स हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए. 

Advertisement

KT-1 ट्रेनी विमान टकराए

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के एयरफोर्स ने भी दो KT-1 ट्रेनी विमान के टकराने की पुष्टि की है. हालांकि, बयान में कहा गया है कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे या नहीं. KT-1 टू सीटर विमान है. हालांकि, अभी टकराने की वजह सामने नहीं आई है. इससे पहले जनवरी में दक्षिण कोरिया में एयरफोर्स का  F-5E फाइटर जेट क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी. 

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच लंबे वक्त से विवाद है. ऐसे में किसी भी संभावित आक्रमण को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया के पास करीब 560,000 सैनिक हैं. वहीं, उत्तर कोरिया के पास करीब 13 लाख सैनिक हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में एक है. उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच 1950 से 1953 के बीच युद्ध हुआ था. यह युद्ध युद्धविराम के आधार पर रोका गया था. उस वक्त किसी शांति समझौते पर युद्ध खत्म नहीं हो सकता था. ऐसे में दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 भी तैनात हैं. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement