Advertisement

पढ़ें क्या हैं 20 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

20 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर. (फाइल फोटो) अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इजरायल की सेना ने दावा किया है कि हमास के कब्जे में 40 इजरायली बच्चे हैं. वहीं, भारत में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनआईए ने केस दर्ज कर लिया है. 20 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का निधन

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी थीं. उन्होंने दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में अंतिम सांस ली. वे मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासी सक्रिय रही हैं.

2. विवेक रामास्वामी बोले- मैं हिंदू हूं

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने कहा है कि मैं एक हिंदू हैं और मेरी आस्था ने ही मुझे इस प्रेसिडेंशियल कैंपेन तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए शादी बहुत पवित्र रिश्ता है.

3. अमेरिका में सड़क हादसे में भारतवंशी की मौत

अमेरिका के ओहायो में एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय भारतवंशी पीयूष पटेल की मौत हो गई. पैदल चल रहे पटेल को शनिवार को एक कार ने टक्कर मार दी थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

4. ChatGPT में बड़ी हलचल

OpenAI ने जब से ChatGPT के सीईओ सैम आल्टमैन को पद से हटाया है, तब से ही कंपनी में हलचल तेज हो गई है. खबर है कि OpenAI के सैकड़ों कर्मचारियों ने बोर्ड मेंबर्स के ही इस्तीफे की मांग तेज कर दी है. साथ ही खुद भी कंपनी छोड़ने की धमकी दी है.

5. टेक्सास के गवर्नर में 2024 में ट्रम्प की दावेदारी का समर्थन किया

टेक्सास के गवर्रन ग्रेग एबॉट ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की दावेदारी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी की जरूरत है.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. भारत के साथ हुए समझौतों का रिव्यू करेगा मालदीव

मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद से ही मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी हैं और यहां की नयी सरकार भारत के साथ हस्ताक्षरित 100 से अधिक समझौतों की समीक्षा कर रही है.

2. हमास की गिरफ्त में 40 इजरायली बच्चे

वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे पर इजरायल ने हमास के द्वारा बंधक बनाए गए 40 बच्चों की तस्वीरें साझा की है. इन बच्चों को 7 अक्टूबर के दिन हमले के बाद हमास के आतंकियों ने उनके परिजनों के साथ बंधक बना लिया था. ट्विटर पर बच्चों की तस्वीरें साझा करते हुए आईडीएफ ने कहा है कि वो हमास का अंत करके ही दम लेगी.

Advertisement

3. अमेरिकी सांसदों की मांग- पाकिस्तान को न मिले मदद

इल्हान उमर समेत 11 अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को US से मिलने वाली मदद पर रोक लगाने की अपील की है. अमेरिका के 11 सांसदों के इस ग्रुप ने बाइडेन प्रशासन से अपील की है कि जब तक पाकिस्तान में संवैधानिक व्यवस्था बहाल नहीं होती और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव नहीं होते, तब तक उसे भविष्य में दी जाने वाली सहायता रोक दी जाए.

4. तोशखाना मामले में नवाज शरीफ का बयान होगा दर्ज

पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ का बयान दर्ज करने का आदेश दिया है. उनका बयान तोशखाना में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में दर्ज होगा. उनका बयान 30 नवंबर को दर्ज होगा.

5. लंदन की सीट से संसदीय चुनाव लड़ेंगे ये भारतवंशी

इंदौर के कारोबारी और लंदन के बिजनेस डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल अब संसदीय चुनाव लड़ेंगे. विपक्षी लेबर पार्टी ने उन्हें लिसेस्टर ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया है.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. सुरंग में फंसे मजदूरों को 9 दिन बाद मिला खाना

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर जारी है. इस बीच एक बड़ी सफलता यह हासिल हुई कि एनएचआईडीसीएल ने खाना, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों को नीचे पहुंचाने के लिए 6 इंच चौड़ी एक और पाइपलाइन की ड्रिलिंग पूरी कर ली है. इसके जरिए मजदूरों को पहली बार खाना पहुंचाया गया.

Advertisement

2. पन्नू के खिलाफ NIA ने दर्ज किया केस

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कुछ दिनों पहले पन्नू ने भारत के खिलाफ एक वीडियो जारी करके एयर इंडिया विमान लेकर धमकी दी थी. इसी मामले में पन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

3. ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी. श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होनी है.

4. दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है. एमसीडी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एमसीडी के अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा. अर्द्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा.

5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर में चौथा और 1 दिसंबर को आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement