Advertisement

चीन में भारी बर्फबारी से तबाही, 21 लोगों की मौत

बर्फबारी के चलते लोग अपने घर, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं पर पड़ने वाले नुकसान को झेलने पर मजबूर हैं. जानलेवा ठंड में पिछले एक सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो चुकी है

चीन में भारी बर्फबारी से तबाही चीन में भारी बर्फबारी से तबाही
दिनेश अग्रहरि
  • बीजिंग,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

भारत के साथ ठंड के कोहराम से चीन भी अछूता नहीं है. चीन में पिछले कुछ दिनों से जारी बर्फबारी ने सोमवार को भी अपना कहर जारी रखा. बर्फबारी के चलते लोग अपने घर, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं पर पड़ने वाले नुकसान को झेलने पर मजबूर हैं. जानलेवा ठंड में पिछले एक सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

आपदा न्यूनीकरण के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग ने कहा है कि सबसे ज्यादा जिआंगसू, हूबेई, हुनान, शांक्सी प्रांत और चोंगक्वींग नगरपालिका क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, आयोग ने कहा कि 3700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और 14000 लोगों को आपात सहायता की जरूरत हुई.  भीषण बर्फबारी से 700 से ज्यादा मकान गिर पड़े और तकरीबन 2800 मकानों को नुकसान हुआ है.

प्रतिकूल मौसम के कारण 233100 हेक्टेयर कृषिभूमि प्रभावित हुई जबकि 8100 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई. इस तरह 5.5 अरब युआन (8.54 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हो चुका है. उत्तरपूर्वी लिआओनिंग प्रांत में 19 एक्सप्रेसवे को कल रात बर्फबारी शुरू होने के बाद बंद कर दिया गया अथवा यातायात को नियंत्रित किया गया.

आपको बता दें कि भारत में भी ठंड का कहर जारी है. जनवरी के दूसरा हफ्ते में भी जमा देने वाला जाड़ा अपने पूरे तेवर में है. राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत के दूसरे शहर भी शीतलहर से कांप रहे हैं. लखनऊ से लेकर पटना तक, जयपुर से लेकर हिसार तक ठंडी हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है. कई इलाकों में ये जाड़ा जानलेवा भी साबित हो रहा है.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड है. शीतलहरी के बीच लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. लोग या तो घरों में दुबके हैं या फिर अलाव के सहारे हैं. बच्चों को सुबह स्कूल जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement