Advertisement

नासा के नए रोवर में होंगे 23 कैमरे, लाल ग्रह के चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

मार्स मिशन के लिए नासा अपने नये रोवर में 23 कैमरे लगा रहा है. यह क्यूरोसिटी के मुकाबले ज्यादा आधुनिक है और लाल ग्रह के चप्पे-चप्पे पर इसकी नजर होगी.

नासा का नया रोवर नासा का नया रोवर
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

अपने मंगल मिशन को लेकर नासा हर दिन कुछ नया कर रहा है. नासा ने अपने नये रोवर में अब तक के रोवरों के मुकाबले सर्वाध‍िक कैमरे लगाएं हैं.

मंगल मिशन में रोवर की नजर से कुछ भी ना छूट सके इसके लिए नासा ने इसमें ढेर सारी आंखें लगाई है.  

अमेरिकी एजेंसी नासा के अनुसार कैमरों के जरिये मंगल ग्रह के रास्ते के अवरोधों का पता लगाया जा सकेगा और लाल ग्रह के पर्यावरण के अध्ययन में भी इससे मदद मिलेगी.

Advertisement

इस नये रोवर में क्यूरोसिटी के मुकाबले ज्यादा आंखें होंगी. इसमें कुल 23 कैमरे लगाए जा रहे हैं. सभी कैमरे अतिआधुनिक होंगे और इनमें 3डी ईमेज की सुविधा भी होगी.  

नासा के अनुसार कैमरों के जरिये रोवर के पैराशूट से उतरने की प्रक्रिया को भी शूट किया जा सकता है.  

रोवर के बाहरी हिस्से पर कैमरे लगाने के साथ-साथ रोवर के आंतरिक हिस्से को भी कैमरों से लैस किया गया है.

साल 2020 के मिशन के मास्टकैम.जेड के प्रधान जांचकर्ता तथा एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जिम बेल ने बताया कि 2020 के रोवर के कैमरों में ज्यादा रंग होंगे और 3डी ईमेज की भी सुविधा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement