Advertisement

कनाडा-मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू... कनाडाई लोग बोले- यह ट्रंप का पागलपन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ मंगलवार (4 मार्च) से लागू होंगे. ट्रंप ने टैरिफ लागू करने में और मोहलत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला अब लागू हो जाएगा. इससे तस्करी और अवैध इमिग्रेशन पर रोक लगेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ मंगलवार (4 मार्च) से लागू होंगे. ट्रंप ने टैरिफ लागू करने में और मोहलत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला अब लागू हो जाएगा. इससे तस्करी और अवैध इमिग्रेशन पर रोक लगेगी. ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई. साथ ही मेक्सिको और कनाडा में भी बाजार सुस्त दिखा. हालांकि, अर्थशास्त्रियों और कनाडा के लोगों ने ट्रंप के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे पागलपन कहा है.  

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक कनाडाई बिजनेसमैन ने कहा 'यह सच में पागलपन जैसा है. दोनों देशों को एक-दूसरे से बहुत लाभ होता है. लेकिन यह बहुत निराशाजनक है.'

बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को राहत देते हुए टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोक दिया था. 

यह भी पढ़ें: Trump Big Decision: ट्रंप से फाइट का इफेक्ट! अमेरिका ने रोक दी यूक्रेन को जंग में दी जा रही मदद, अब क्या करेंगे जेलेंस्की?

ट्रंप ने फरवरी में कहा था, 'मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स आ रहे हैं. इन ड्रग्स का एक बड़ा प्रतिशत, जिनमें से अधिकांश फेंटेनाइल के रूप में हैं, चीन में बनते हैं और चीन द्वारा आपूर्ति किए जाते हैं.' 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव दिया है और वो ट्रूडो को 'गवर्नर' भी कह चुके हैं. ट्रंप कनाडा पर 25% का टैरिफ भी लगाने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement