Advertisement

27 साल का युवक दिखने में है बच्चा, नहीं मिल रही नौकरी!

एक 27 साल का शख्स नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान था. इसके पीछे की जो वजह उसने बताई, वो काफी दिलचस्प है. शख्स का दावा है कि 27 की उम्र में भी वो बच्चे की तरह दिखता है, इसीलिए लोग उसे काम नहीं देते. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स ने सिर्फ लुक्स के चलते उसको नौकरी ना देने को लेकर इम्प्लॉयर्स की आलोचना की है. 

27 साल के Mao Sheng को नौकरी मिलने में आ रही थी दिक्कत (Image: douyin/TikTok) 27 साल के Mao Sheng को नौकरी मिलने में आ रही थी दिक्कत (Image: douyin/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • चाइल्ड लेबर के डर से लोग नहीं दे रहे थे नौकरी
  • वीडियो वायरल होने पर आने लगे जॉब ऑफर

एक 27 साल का शख्स नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान है. इसके पीछे की जो वजह उसने बताई है, वो काफी असामान्य है. शख्स का दावा है कि 27 की उम्र में भी वो बच्चे की तरह दिखता है, इसीलिए लोग उसे काम नहीं देते.

माओ शेंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स ने सिर्फ लुक्स के चलते माओ को नौकरी ना देने को लेकर इम्प्लॉयर्स की आलोचना की है. 

Advertisement

माओ शेंग चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि 27 की उम्र में भी कोई उन्हें काम नहीं दे रहा. लोग उन्हें बच्चा समझकर इग्नोर कर देते हैं. लोगों को लगता है कि माओ शेंग को काम पर रखकर वे चाइल्ड लेबर केस में फंस सकते हैं. 

लंबे समय से नौकरी की तलाश

एक वीडियो में माओ कहते हैं छोटे कद और बच्चे जैसा दिखना उनके जीवन में एक गंभीर समस्या साबित हो रही है. 'डेली स्टार' के मुताबिक, माओ शेंग काफी लंबे समय से अपने लिए नौकरी तलाश रहे हैं. जब भी वो कहीं नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं, उन्हें बाहर कर दिया जाता है. उन्हें बच्चा समझकर कोई जॉब नहीं देता है. 

(Image: douyin/TikTok)

माओ ने जैसे ही अपनी ये समस्या लोगों के साथ शेयर की, वो तुरंत वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें/वीडियोज  देख समझ गए कि आखिर क्यों उन्हें नौकरी देने में ऐसी गलतफहमी हो रही है. जॉब नहीं मिलने पर माओ निराशा व्यक्त करते हुए कहते हैं कि वह आर्थिक रूप से अपने पिता की मदद नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, माओ की मां ने दूसरी शादी कर ली थी. पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद, माओ घर में अकेले कमाने वाले थे. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई जॉब ऑफर आए. एक अन्य वीडियो के मुताबिक, माओ ने एक कंपनी में नौकरी के लिए हां कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement