Advertisement

अफगानिस्तान संकट : काबुल से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां लेकर आ रहे अफगानी सिख

भारतीय विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ संपर्क में है. ताकि इन अफगान नागरिकों को सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे तक पहुंचाने और भारतीय विमानों तक आसानी से लाया जा सके.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गीता मोहन
  • काबुल,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • काबुल से 75 लोगों को लेकर भारत लौट रहा विमान, इसमें 46 अफगानी
  • पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां लेकर लौट रहे अफगान सिख

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ती स्थिति को देख भारत अपने नागरिकों को वापस बुला रहा है. इसके लिए अफगानिस्तान के काबुल से हर रोज फ्लाइटें भी आ रही हैं. इतना ही नहीं भारत सिख हिंदुओं और सिखों को भी एयरलिफ्ट कर रहा है. 

काबुल एयरलिफ्ट पर भारत के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे नए जत्थे में 46 अफगान हिंदू और सिख हैं. सिख समुदाय के लोग पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों के साथ यात्रा कर रहे हैं. वे इन्हें अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से लेकर आए हैं. 
 
लगातार संपर्क में है विदेश मंत्रालय 
भारतीय विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ संपर्क में है. ताकि इन अफगान नागरिकों को सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे तक पहुंचाने और भारतीय विमानों तक आसानी से लाया जा सके. 

Advertisement

इंडियन वर्ल्ड फॉरम के पुनीत सिंह चंडोक इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, भारत सरकार विशेष रूप से विदेश मंत्रालय और भारतीय वायु सेना के प्रयासों के चलते मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय नागरिक और 46 अफगान हिंदू और सिख तीन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ काबुल एयरपोर्ट पर हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों की सहायता से भारतीय विमान से भारत भेजा जा रहा है. 

75 लोगों को लेकर भारत लौट रहा विमान
समाचार एजेंसी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान से आज  75 लोगों को लेकर भारत लौट रहा है. इनमें 46 अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं. सिख समुदाय के लोग अपने साथ पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को लेकर भी आ रहे हैं. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक के मुताबिक, अफगानिस्तान में अभी भी करीब 200 अफगान सिख और हिंदू फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने काबुल के करते पारवान गुरुद्वारे में शरण ली है जो हवाईअड्डे के करीब है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement