Advertisement

नाइजीरिया: चर्च में भगदड़ से 31 की मौत, हताहतों में ज्यादातर बच्चे शामिल

भगदड़ में 31 लोगों की मौत के अलावा अन्य सात घायल भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज जारी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई. -फोटो- ANI भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई. -फोटो- ANI
aajtak.in
  • अबुजा,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर का है मामला
  • सुबह 9 बजे से शुरू होना था कार्यक्रम, 5 बजे पहुंचे लोग

दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया में एक चर्च में शनिवार को मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चर्क की ओर से 'शॉप फॉर फ्री' चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लोग पहुंचे थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नाइजीरिया में ऐसी घटनाएं आम हैं, जहां 80 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में रहते हैं.

न्यूज एजेंसी CNN ने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिण-पूर्वी नाइजीरियाई शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां काफी ज्यादा भीड़ थी. कार्यक्रम के बीच में अचानक भगदड़ मच गई जिससे कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. बताया गया कि हताहतों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

खाना खाने के लिए एक साथ जुटे सैंकड़ों लोग

बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के चर्च में खाना खाने के लिए एक साथ सैंकड़ों लोग पहुंच गए. इस दौरान लोगों की भीड़ ने चर्च की गेट को तोड़ दिया जिससे भगदड़ मच गई. नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के अनुसार, किंग्स असेंबली चर्च की ओर से 'शॉप फॉर फ्री' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

उन्होंने कहा, "सामान बांटने के दौरान भीड़भाड़ के कारण भगदड़ मची." वहीं, पुलिस की एक प्रवक्ता ग्रेस वोयेन्गिकुरो इरिंगे-कोको का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी ने बताया कि चर्च का गेट बंद होने के बावजूद भीड़ ने जबरन एंट्री की जिसके चलते घटना हुई. 

सुबह 9 बजे से शुरू होना था कार्यक्रम, 5 बजे पहुंचे लोग

इरिंगे-कोको ने बताया कि चैरिटी कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होना था, लेकिन दर्जनों लोग लाइन में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए सुबह 5 बजे पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बंद गेट को तोड़ दिया. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाभार्थियों के लिए बने कपड़े और जूते दिखाए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement