
गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में सेना ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले अफगानिस्तान की सेना और तालिबान आतंकियों में मुठभेड़ देखने को मिली थी, जिसमें 3 जवान मारे गए थे, जबकि 11 जवान घायल हो गए थे. इसके बाद सेना ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के मुताबिक अफगानिस्तान के कुंदुज में सेना ने अभियान चलाकर तालिबान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इससे पहले अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमला देखने को मिला था. अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए इस आतंकी हमले में 66 लोग घायल हो गए थे.
इस हमले के बाद अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को टाल दिया गया था. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने कहा था कि सचिवालय ने राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के निर्देश पर अफगानिस्तान के स्वतंत्रता समारोह के आयोजन को टाल दिया है. प्रवक्ता ने कहा था कि राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करने के लिए फैसला लिया है.