Advertisement

पाकिस्तान में 2 सुरक्षा चौकी पर हमला, 1 जवान की मौत, जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए

इस हमले की जिम्मेदारी Baloch Liberation Army ने ली है. यह हमला बुधवार को पंजगुर और नोशकी जिलों में हुई. पंजगुर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर दो जगहों पर हमला किया. जबकि नोशकी में फ्रंटियर कॉर्प्स पोस्ट पर हमला किया. जहां जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की.

इस हमले की जिम्मेदारी Baloch Liberation Army ने ली. (फाइल फोटो) इस हमले की जिम्मेदारी Baloch Liberation Army ने ली. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी में हुए हमले
  • आतंकियों ने सुरक्षा चौकियों को बनाया निशाना

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद हमलावरों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच फायरिंग हुई. इसमें चार आतंकियों और 1 जवान की मौत हो गई. यह जानकारी सेना द्वारा दी गई. 

इस हमले की जिम्मेदारी Baloch Liberation Army (बलोच लिबरेशन आर्मी) ने ली है. यह हमला बुधवार को पंजगुर और नोशकी जिलों में हुई. पंजगुर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर दो जगहों पर हमला किया. जबकि नोशकी में फ्रंटियर कॉर्प्स पोस्ट पर हमला किया. जहां जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की. 

Advertisement

पाकिस्तान की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) की ओर से कहा गया, दोनों हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया. इस हमले में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा. ISPR ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए. जबकि एक सैनिक की मौत हो गई. वहीं, एक अफसर भी हमले में घायल हुआ है. 

इससे पहले फ्रंटियर कॉर्प्स के प्रवक्ता ने पंजगुर और नोशकी में दो हमलों की पुष्टि की. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. वहीं, बलोच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर हमलों की जिम्मदारी ली है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने हाल ही में पाकिस्तान में सुरक्षाबलों पर हमले तेज किए हैं. 
 
बलूचिस्तान में 10 दिन पहले केच में सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी. बलूचिस्तान में ही चीन और पाकिस्तान मिलकर इकोनॉमिक कॉरिडोर बना रहे हैं. यहां के डेरा बुगती में 28 जनवरी को हुए हमले में तीन जवानों और एक बुगती के ट्राइबल नेता की मौत हो गई थी. जबकि 8 लोग जख्मी हुए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement