Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के न्यूक्लियर रिएक्टर पर क्यों कब्जा करना चाहता है रूस, क्या मकसद?

युद्धग्रस्त यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र यूरोप में 5,700 मेगा वाट इलेक्ट्रिक (Mwe) की क्षमता के साथ सबसे बड़ा है. यूक्रेन की कुल क्षमता 13,000 मेगावाट है. रूसी नियंत्रण के तहत संयंत्र देश के 15 रिएक्टरों में से छह के साथ यूक्रेन में सबसे बड़ा है.

Zaporizhzhia Nuclear Power Plant Zaporizhzhia Nuclear Power Plant
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • प्लांट पर है रूसी नियंत्रण
  • परमाणु ऊर्जा से आती है देश की 50% बिजली

यूक्रेन में ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में शुक्रवार सुबह आग लगी तो दुनिया भर में डरावने दृश्य वायरल हो गए. हालांकि, रूसी तोड़फोड़ की अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन तथ्य यह है कि परमाणु संयंत्र पिछले दो दिनों से रूसी नियंत्रण में था. इसे परमाणु ऊर्जा की जरूरतों के लिए रूस पर यूक्रेन की निर्भरता कम होने के चलते रूसी बलों द्वारा इन सुविधाओं पर कब्जा करने के लिए दबाव बनाने के कारणों में से एक के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

विश्व परमाणु संघ के अनुसार, यूक्रेन अपनी अधिकांश परमाणु सेवाएं और परमाणु ईंधन रूस से प्राप्त करता है, लेकिन वह इस निर्भरता को कम कर रहा है. विश्व परमाणु निकाय का कहना है कि "2004 में यूक्रेन ने दो बड़े नए रिएक्टरों को चालू किया. सरकार 2030 तक बिजली उत्पादन में परमाणु हिस्सेदारी बनाए रखने की योजना बना रही है, जिसमें नया निर्माण शामिल होगा."

2030 तक, परमाणु क्षमता में 5000-7000 मेगावाट की वृद्धि का प्रस्ताव है. प्लांट के प्रभाव के बारे में बोलते हुए आईएईए प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि प्लांट की फिजिकल इंटीग्रिटी से समझौता किया गया है. यह कार्रवाई का समय है, यूक्रेन ने हमें एक अनुरोध भेजा है. मैंने रूस और यूक्रेन दोनों को अपनी उपलब्धता और जल्द से जल्द यात्रा करने की स्थिति का संकेत दिया है. इस पहल का संकट के राजनीतिक पहलुओं से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

क्यों जरूरी है ये प्लांट?

यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र यूरोप में 5,700 मेगा वाट इलेक्ट्रिक (Mwe) की क्षमता के साथ सबसे बड़ा है. यूक्रेन की कुल क्षमता 13,000 मेगावाट है. रूसी नियंत्रण के तहत संयंत्र देश के 15 रिएक्टरों में से छह के साथ यूक्रेन में सबसे बड़ा है, जो देश की 43 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करता है.

2021 के IAEA डेटाबेस के अनुसार, यूक्रेन बिजली के लिए परमाणु ऊर्जा पर 50 प्रतिशत से कुछ अधिक निर्भरता के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है, स्लोवाकिया और फ्रांस 82 प्रतिशत और 70 प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं. 24 फरवरी को, जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत की थी तब यूक्रेन ने IAEA को सूचित किया कि रूसी सेना ने चेरनोबिल परमाणु संयंत्र पर नियंत्रण कर लिया है. इस प्लांट का संचालन 1976 में शुरू किया गया था और 1986 में एक परमाणु आपदा के बाद ये नष्ट हो गया था.

प्लांट पर रूसी नियंत्रण

2 मार्च को, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के सातवें दिन, रूस ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को सूचित किया कि उसके सैन्य बलों ने यूक्रेन के Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) के आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है. महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने एक बयान में ये बताया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement