Advertisement

पति ने नहीं किए घर के काम तो पत्‍नी ने लगाया रेप का आरोप!

शादी के 21 साल बाद 61 साल की पत्‍नी ने पति पर रेप का झूठा आरोप लगा दिया. इस मामले में महिला के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया है. महिला लगातार अपने पति को धमका रही थी. पिछले साल शैरोन ने डेविड को गालीगलौज वाले मैसेज भेजे थे, शैरोन ने मांग की थी कि वह घर के कामों में उनकी मदद करें.

शैरोन टेलर ने पति पर लगाया रेप का झूठा आरोप (Credit: Sharon Taylor) शैरोन टेलर ने पति पर लगाया रेप का झूठा आरोप (Credit: Sharon Taylor)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

पति ने घर का काम नहीं किया तो पत्‍नी ने उस पर रेप का आरोप लगा दिया. दोनों की शादी को 21 साल हो चुके थे. ब्रिटेन के वोस्टरशायर क्राउन कोर्ट की सुनवाई के दौरान महिला की ये हकीकत सामने आई है. यह भी पता चला है कि महिला का कहीं और अफेयर चल रहा था. कोर्ट में दोनों के तलाक के मामले की सुनवाई हो रही थी.

Advertisement

61 साल की शैरोन टेलर की शादी डेविड से 21 साल पहले हुई थी. डेविड से अलग होने के बाद शैरोन ने इस बात को स्‍वीकार कर लिया कि उनका कहीं और अफेयर चल रहा था. इसके बाद पति डेविड ने वोस्टरशायर (ब्रिटेन) में मौजूद घर को छोड़ने का फैसला किया. 

पिछले साल शैरोन ने डेविड को गालीगलौज वाले कई मैसेज भेजे, शैरोन ने मांग की कि वह घर के कामों में उनकी मदद करें. डेविड को शैरोन ने धमकी दी कि अगर वह अपनी नौकरी नहीं छोड़ते हैं तो वह उनकी शिकायत पुलिस से कर देंगी. 

'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से अप्रैल के बीच शैरोन ने डेविड को 216 मैसेज भेजे और उनको 'रोबोटिक नाजी' तक कह दिया. इसके बाद वह पोस्‍ट ऑफिस गईं, जहां वह काम करती थीं. यहां पहुंचकर उन्‍होंने अपने बॉस से कहा कि उनका सालों तक रेप किया गया. उनके बॉस ने कहा कि उन्‍हें इस मामले की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए. लेकिन शैरोन ने यह कहकर इनकार कर दिया कि इससे उनके पॉलिटिकल करियर पर असर पड़ेगा.

Advertisement

सोमवार को वोस्टरशायर क्राउन कोर्ट में शैरोन स्‍टॉकिंग ब्‍लैकमेल के आरोप में दोषी पाई गईं. हालांकि वह जेल जाने से बच गईं. जैसे ही कोर्ट में उन्‍हें 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई गई, उन्‍होंने कटघरे के अंदर खड़े होकर रोना शुरू कर दिया. इसके बाद उनकी 2 साल की सजा निरस्‍त कर दी गई.

इसके बाद उन्‍हें आदेश दिया गया कि वह 30 दिन रिहैबलिटेशन में रहें. उनके खिलाफ रेस्‍ट्रेनिंग ऑर्डर भी जारी किया गया है, इसके तहत वह अपने पति से संपर्क नहीं कर सकती हैं.

शैरोन मालवर्न टाउन काउंसिल से काउंसलर रह चुकी हैं. उन्‍होंने पिछले साल ही अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement