Advertisement

रोहिंग्या मुसलमानों से भरी नाव समंदर में डूबने से 63 की मौत

म्यांमार में हिंसा से बचकर बांग्लादेश जा रहे रोहिंग्या मुस्लिमों की एक नौका डूब जाने से 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

म्यांमार में हिंसा से बचकर बांग्लादेश जा रहे रोहिंग्या मुस्लिमों की एक नौका डूब जाने से 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. संयुक्त राष्ट्र की विस्थापन एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि इन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गयी है, क्योंकि इतने लोगों का कुछ पता नहीं चला है और उन्हें मृत माना जा रहा है.

Advertisement

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के प्रवक्ता जोएल मिलमैन ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, 'आठ और शव मिलने के बाद 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले 15 लोगों के मारे जाने का पता चला था. बचने वाले लोगों से आईओएम की बातचीत के आधार पर मिलमैन ने कहा, हमारा मानना है कि 40 लोग लापता हैं और उनके डूबने की आशंका है. नौका में करीब 80 लोग सवार थे.

उन्होंने कहा कि तत्काल उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि म्यांमार में हिंसा से त्रस्त होने के बाद 25 अगस्त से रोहिंग्या लोगों के देश छोड़कर निकलने के बाद से किसी दुर्घटना में मारे गये लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है या नहीं. तब से पांच लाख से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश जा चुके हैं. हादसे में बचे हुए लोगों के हवाले से बताया गया है कि नौका कल अशांत समुद्र में तट से कुछ ही मीटर दूर थी, लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते यह दुर्घटना घटी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement