Advertisement

ब्रसेल्स में आतंक के वो 79 मिनट

ब्रसेल्स में रोज की तरह सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक जैसे ही घड़ी में सुबह के 8 बजे, जैवनटेम हवाई अड्डा हिल उठा. इमारत की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और वहां मौजूद लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए. जब तक किसी की समझ में कुछ आता, तब तक धुएं के गुबार से एयरपोर्ट ढक चुका था. 8 बजे शुरू हुआ दो धमाकों से आतंक का खेल 79वें मिनट तीसरे धमाके के साथ 9.19 मिनट पर खत्म हुआ. आइए, जानें कौन सा मिनट पड़ा ब्रसेल्स पर भारी.

79 मिनट में ब्रसेल्स में दिखा तबाही का मंजर 79 मिनट में ब्रसेल्स में दिखा तबाही का मंजर
मोनिका शर्मा
  • ब्रसेल्स,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

ब्रसेल्स में रोज की तरह सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक जैसे ही घड़ी में सुबह के 8 बजे, जैवनटेम हवाई अड्डा हिल उठा. इमारत की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और वहां मौजूद लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए. जब तक किसी की समझ में कुछ आता, तब तक धुएं के गुबार से एयरपोर्ट ढक चुका था. 8 बजे शुरू हुआ दो धमाकों से आतंक का खेल 79वें मिनट तीसरे धमाके के साथ 9.19 मिनट पर खत्म हुआ. आइए, जानें कौन सा मिनट पड़ा ब्रसेल्स पर भारी....

Advertisement

1. स्‍थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे चेक इन डेस्‍क के मेन हॉल के पास एयरपोर्ट में धमाका
2. कुछ सेकेंडों बाद दूसरे धमाके से दहली इमारत
3. स्‍थानीय समयानुसार सुबह 9:19 बजे ईयू हेडक्‍वार्टर के पास मेट्रो स्‍टेशन में ब्‍लास्‍ट
4. सुबह 09:23 बजे सारी फ्लाइट्स रोकी गईं

5. सुबह 09:26 बजे बेल्जियन क्राइसिस सेंटर ने लोगों को वहीं रुकने की सलाह दी, जहां पर वो थे
6. सुबह 10:40 बजे डेविड कैमरून ने बुलाई आपात मीटिंग. कहा हम करेंगे हर मदद.
7. सुबह 11 बजे सरकार की ओर से पुष्टि हुई कि ब्रसल्‍स में हुए तीन धमाके. और ये था आतंकी हमला
8. और 12:15 बजे तक तकरीबन 200 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं या उनके रूट बदल दिए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement