Advertisement

शराब की बोतल के लिए 8 लड़कियों के ग्रुप ने बुजुर्ग को मार डाला!

Murder for Liquor Bottle: जिन आठ लड़कियों ने बुजुर्ग की हत्‍या की, उनमें तीन तेरह, तीन चौदह और दो अन्‍य सोलह साल की हैं. पुलिस ने दावा किया इन सभी की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. 29 दिसंबर को इन सभी लड़कियों की कोर्ट में पेशी होगी, जहां इनके खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू होगी.

लड़कियों ने घेरकर बुजुर्ग की हत्‍या की (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) लड़कियों ने घेरकर बुजुर्ग की हत्‍या की (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

आठ टीनेजर लड़कियों ने मिलकर 59 साल के एक बुजुर्ग शख्‍स को मार डाला. पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग को इन लड़कियों ने शराब की बोतल की खातिर धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई.

जांच में सामने आया है कि वारदात में शामिल आठ लड़कियों में से तीन तेरह, तीन चौदह और दो अन्‍य सोलह साल की हैं. हालांकि, पुलिस ने जांच से जुड़ी ज्‍यादातर बातें अभी सार्वजनिक नहीं की हैं.

Advertisement

कनाडा के टोरंटो में 18 दिसंबर को सामने आए इस मामले में पुलिस ने मरने वाले व्‍यक्ति की पहचान भी जाहिर नहीं की है. घायल बुजुर्ग को पुलिस ने अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां उन्‍हें कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्‍या की वजह नहीं बताई.

टोरंटो पुलिस सर्विस होमिसाइड यूनिट के डिटेक्टिव सर्जेंट टेरी ब्राउन (Terry Browne) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और कहा ये सभी लड़कियां शहर के कई हिस्‍सों से आई थीं और इनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. उन्‍होंने कहा कि शख्‍स के साथ चाकूबाजी की घटना से पहले संभवत: इन लड़कियों ने किसी और को भी निशाना बनाया होगा. पुलिस भी इस हत्‍याकांड के बाद हतप्रभ नजर आई.

ब्राउन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान लड़कियों को गिरोह का सदस्‍य तो नहीं बताया, लेकिन उन्‍होंने यह जरूर कहा कि इन सभी का व्‍यवहार उन अपराधियों की तरह था जो झुंड बनाकर हमला करते हैं.

Advertisement

वहीं, ब्राउन ने AP से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें लगता है कि लड़कियां बुजुर्ग शख्‍स से शराब की बोतल छीनने की कोशिश कर रही होंगी. इसी कारण उन्‍होंने उस शख्‍स को मार डाला. इन लड़कियों को अब कोर्ट में 29 दिसंबर को पेश किया जाएगा, जहां उनके खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement