Advertisement

Russia-Ukraine war: यूक्रेन का दावा- मार गिराए पुतिन के 800 सैनिक

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जंग में रूस के 800 सैनिक मारने का दावा किया है. दूसरी तरफ रूस की सेना दावा कर रही है कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के बेहद करीब है.

aajtak.in
  • कीव,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • हमारी सेना ने सात रूसी एयक्राफ्ट शूटडाउन किए- यूक्रेन
  • यूक्रेन ने रूस के 6 हेलिकॉप्टर और 30 टैंक तबाह करने का दावा किया

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन (Ukraine) का दावा है कि उनकी सेना ने दुश्मन देश रूस (Russia) के करीब 800 सैनिक मार गिराए हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की डिप्टी मिनिस्टर हन्ना मलयार (Hanna Malyar) ने दावा किया है कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक यूक्रेन ने रूस के के 800 के आसपास सैनिक मार गिराए हैं. सात रूसी एयक्राफ्ट शूटडाउन किए गए हैं. रूस के 6 हेलिकॉप्टर और 30 टैंक तबाह हो गए हैं. यूक्रेन ने लड़ाई में इस्तेमाल किए जाने वाली 130 BBM मशीन भी नष्ट करने का दावा किया है.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को ही यूक्रेन की सेना के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने दावा किया कि रूस के 25 सैनिकों ने यूक्रेन की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना खेरसॉन को बचाने के लिए लड़ रही है. उत्तरी यूक्रेन में ग्लूखोव और पोबेडा के इलाके में लड़ाई जारी है. यहां रूसी सेना को रोक दिया गया है. इसके अलावा चेर्निगोव की दिशा में रूस की सेना को बेलौस नदी के किनारे यूक्रेन की सेना ने रोक कर रखा है. इसके अलावा यूक्रेन की सेना डोवझंका, खार्किव, अख्तिरका और सुमी इलाकों की रक्षा कर रही है.

रूस का दावा- हमारी सेना कीव कब्जाने के बेहद करीब

दोनों देशों के बीच अब तक लड़े गए युद्ध के बीच कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें नजर आ रहा है कि रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन में कई घर तबाह हो गए हैं. यूक्रेन के शहरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच युद्ध चल रहा है. रूस का दावा है कि यूक्रेन की सेना कीव कब्जाने के बेहद करीब है. यूक्रेन ने भी रूस के चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जे की बात स्वीकार कर ली है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने गुरुवार को कहा था कि रूस की सेना ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. पोडोलीक ने कहा था कि चेर्नोबिल पर रूस का कब्जा यूरोप के देशों के लिए बड़ा खतरा है.

Advertisement

बाइडेन की रूस को धमकी- परिणाम भुगतने तैयार रहें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन की जंग को यूक्रेन पर रूस का पूर्व नियोजित हमला बताया है. उन्होंने कहा कि पुतिन चाहते तो शांति के रास्ते को चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने युद्ध को चुना. अब रूस को इसका परिणाम भुगतना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement