Advertisement

'रेप किया, शराब पी, बंदूक लहरा कर चला गया... इससे अच्छा मुझे मार देता'

महिला ने बताया- जिस वक्त मेरे साथ रेप और मारपीट की घटना अंजाम दी गई, मेरे पति भी घर में मौजूद थे. लेकिन गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वो मेरी मदद करने में असमर्थ थे.

कई महिलाओं ने रेप की घटनाओं का खुलासा किया है. (सांकेतिक फोटो- AFP) कई महिलाओं ने रेप की घटनाओं का खुलासा किया है. (सांकेतिक फोटो- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • सैनिकों ने गांव पर किया कब्जा
  • महिलाओं ने सुनाई आपबीती

'उसने मेरी गर्दन पकड़ ली. मेरा गला दब रहा था, मैं सांस नहीं ले पा रही थी. मैंने रेप करने वाले से कहा कि मैं तुम्हारी मां की उम्र की हूं. क्या तुम अपनी मां के साथ ऐसा होने देते. मगर उसने मुझे चुप करा दिया.' 

इस खौफ़नाक आपबीती को बयां किया है एक 83 साल की महिला जो यूक्रेन की रहने वाली है. महिला का कहना है कि उनके साथ विदेशी सैनिक ने रेप किया. इस रेप विक्टिम वेरा (बदला हुआ नाम) ने CBS न्यूज के साथ बातचीत में कहा- 'इससे अच्छा होता कि वो मुझे गोली मार देता.' 

Advertisement

वेरा ने बताया कि जिस वक्त मेरे साथ रेप और मारपीट की घटना अंजाम दी गई, मेरे पति भी घर में मौजूद थे. लेकिन गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वो मदद करने में असमर्थ थे.

बकौल वेरा उनके साथ रेप करने वाला शख्स एक रूसी सैनिक था, जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद शराब पी और फिर अपनी बंदूक हवा में लहराते हुए घर से निकल गया. इस बर्बर हमले के बाद से वेरा बेहद डरी और सहमी हुई हैं. 

हालांकि, ये घटना पहली नहीं है, यूक्रेन की कई महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसके बारे में उन्होंने विदेशी मीडिया से बात की है. हाल ही में एक यूक्रेनी महिला एना (बदला हुआ नाम) ने अपने साथ हुई बर्बरता का खुलासा किया था. बीबीसी से बात करते हुए महिला ने बताया कि 7 मार्च को जब वह कीव से 70 किलोमीटर अपने घर में पति के साथ मौजूद थी. तभी बंदूक की नोक पर एक विदेशी लड़ाके ने उसके साथ रेप किया. 
 
एना ने हमला करने वाले शख्‍स के हुलिए के बारे में बताया कि वह दुबला-पतला चेचेन्‍याई लड़ाका लग रहा था. एना का यह भी कहना था कि रूसी सैनिकों के एक दल ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि रूस से जारी जंग के बीच ऐसी कई खबरें सामने आईं हैं, जिसमें यूक्रेनी महिलाओं संग रेप की बात का खुलासा हुआ है. यूक्रेन के कई इलाकों पर रूसी फौजों का कब्जा है, जिससे वहां के लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement