Advertisement

खिड़की से उल्टा लटक गया बुजुर्ग, 150 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला था, तभी...

85 वर्षीय बुजुर्ग की कुछ दिन पहले ब्रेन सर्जरी हुई थी, एक दिन अचानक ही वह अपने फ्लैट से नीचे लटक गए. कुछ लोगों ने उन्‍हें लटकते हुए देखा तो उनकी जान बचाने के लिए भागे. समय पर दमकल और पुलिस की टीम भी पहुंच गई, जिसने बुजुर्ग को बचा लिया. सूचना मिलने पर बुजुर्ग की बेटी भी आ गई.

लाल घेरे में देखिए कैसे बुजुर्ग नीचे लटक गया (Credit: Guangdong Fire)   लाल घेरे में देखिए कैसे बुजुर्ग नीचे लटक गया (Credit: Guangdong Fire)  
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

85 साल के बुजुर्ग अपार्टमेंट की खिड़की से अचानक लटक गए. वह 150 फीट ऊंचाई से गिरने वाले थे. लेकिन गनीमत रही कि उनका पैर खिड़की के फ्रेम में फंस गया. यह मंजर देख तत्‍परता दिखाते हुए पास की बिल्डिंग में मौजूद लोग उन्‍हें बचाने के लिए पहुंचे. पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बुजुर्ग की जान बचा ली.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, यह हैरान कर देने वाला मामला चीन के Shaoguan में सामने आया. 85 साल के बुजुर्ग की हाल में ब्रेन सर्जरी हुई है. जैसे ही बुजुर्ग अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर लटके, आसपास से गुजर रहे लोग भयभीत हो गए. गनीमत यह रही कि बुजुर्ग खिड़की के फ्रेम में किसी तरह अटक गए. इसके बाद कुछ लोगों ने इमरजेंसी सर्विसेज को फोन किया. कुछ लोग उनके फ्लैट में दाखिल हुए और गिरने से रोकने के लिए टखने के चारों ओर चादर बांध दी. 

बुजुर्ग को बचाने पहुंची यांग नाम के महिला ने लोकल मीडिया को बताया वह शॉपिंग करने के लिए जा रही थीं तभी उन्‍होंने बुजुर्ग को लटकते हुए देखा. इसके बाद इमरजेंसी सर्विसेज को फोन किया. 

टखने पर चादर बांधकर बुजर्ग की जान बचाने की कोशिश गई (Credit: Guangdong Fire )

यांग ने फिर एक युवक और महिला को फोन करके बुलाया और बुजुर्ग को बचाने के लिए कहा. इसके बाद ये तीनों लोग बुजुर्ग के फ्लैट में दाखिल हुए. यांग ने कहा, जिस खिड़की से बुजुर्ग नीचे की ओर लटक रहे थे, वह बहुत कम खुल पा रही थी. ऐसे में उन्‍हें ऊपर खींचना बहुत मुश्किल था. 

Advertisement

दर्द से कराहने लगा बुजुर्ग

यांग ने कहा कि बुजुर्ग को जब वह बचाने पहुंची तो वह होश में थे पर दर्द की वजह से चिल्‍ला रहे थे. हालांकि, वह कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. यांग ने कहा कि उन्‍हें इस बात का डर भी लग रहा था कि कहीं बुजुर्ग नीचे गिर न जाएं. वहीं स्‍थानीय मीडिया में यह बात भी सामने आई कि इस बुजुर्ग की हाल में ब्रेन सर्जरी हुई है.

जब घटनास्‍थल पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची, इसके बाद बुजुर्ग की बेटी भी मौके पर पहुंच गईं. बुजुर्ग की बेटी ने पिता की जान बचाने वाले लोगों को धन्‍यवाद कहा. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement