
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये मीटिंग कई मायनों में अहम मानी जा रही है. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू के बाद पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है. ट्रंप के तमाम फैसलों के चलते मची वैश्विक उथल पुथल के बीच होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर ट्रंप और मोदी की अबतक कितनी बार मुलाकात हो चुकी है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद क्या बदला है...
8वीं बार मिलेंगे ट्रंप और मोदी
बता दें कि ट्रंप और मोदी के बीच अबतक 7 बार मुलाकात हो चुकी है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं जबकि पीएम मोदी 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं. दोनों नेताओं के बीच ये 8वीं मुलाकात है. लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मौका है जब दोनों नेता एक दूसरे से मिलेंगे. हालांकि, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत हुई थी. अब आइए एक नजर डालते हैं पहले की मुलाकातों पर...
2017 में हुई पहली मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप पहली बार 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति बने थे. इसके करीब 5 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी से उनकी पहली मुलाकात 26 जून 2017 को हुई थी. पीएम मोदी ने वॉशिंगटन की यात्रा की थी. इस दौरान बातचीत रक्षा सहयोग, व्यापार और आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर केंद्रित रही. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले भी लगाया था.
यह भी पढ़ें: PM मोदी आज से विदेश दौरे पर... व्हाइट हाउस में बात, ट्रंप के साथ डिनर, पेरिस से वॉशिंगटन DC तक ये है पूरा शेड्यूल
अर्जेंटीना में हुई दूसरी मुलाकात
मोदी और ट्रंप की दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं में व्यापार के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लड़ाई को लेकर चर्चा हुई थी.
तीसरी मुलाकात जापान में हुई
दोनों नेताओं की तीसरी मुलाकात 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी, शिंजो आबे और ट्रंप के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. इस दौरान मोदी और ट्रंप ने दोनों देशों के व्यापार और 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर बातचीत की थी.
फ्रांस में हुई चौथी मीटिंग
ट्रंप और मोदी चौथी बार 26 अगस्त 2019 को फ्रांस में मिले. इस दौरान जी-7 देशों के सम्मेलन में इनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा की. साथ ही व्यापार और द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर बातचीत की.
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम और 5वीं मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की पांचवीं मुलाकात 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' नामक कार्यक्रम में हुई थी. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा दिया था और ट्रंप को भारत का सच्चा दोस्त बताया था. हालांकि, ट्रंप चुनाव हार गए थे.
फिर न्यूयॉर्क में मिले दोनों नेता
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की अगली मुलाकात 24 सितंबर 2019 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के इतर हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत व्यापार, सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर केंद्रित रही.
नमस्ते ट्रंप में आखिरी बार मिले थे दोनों नेता
ट्रंप ने 24-25 फरवरी 2020 को भारत का दौरा किया था. इस दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन किया गया था. इसमें राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस दौरान ट्रंप ने भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सेना की सराहना की थी.
जब 9 महीने में 5 बार मिले मोदी और ट्रंप
ट्रंप के पहले कार्यकाल के आखिरी दौर में मोदी और ट्रंप की नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हुई थी. साल 2019 में करीब 9 महीने में दोनों नेताओं के बीच 5 बार मुलाकात हुई थी. इसमें अमेरिका में हाउडी मोदी और भारत में नमस्ते ट्रंप का आयोजन भी शामिल है. साल 2019 में 28 जून के बाद 26 अगस्त, 22 सितंबर, 24 सितंबर और फिर साल 2020 की फरवरी में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी.
8वीं बार की मुलाकात क्यों है खास
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के तीन हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का निमंत्रण मिला है. यह भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है.'
बता दें कि ट्रंप ने आते ही कई देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया है. इसको लेकर अनिश्चितता का माहौल है. अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया जा रहा है. कई फैसलों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बाततीच हो सकती है.