Advertisement

कांगो: घर पहुंचने से पहले बेटे को दफनाने से नाराज सैनिक ने परिजनों पर की फायरिंग, 13 की मौत

आरोपी कांगो नेवी का सैनिक है. वह फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. ग्राम प्रधान ऑस्कर बराका मुगुवा ने बताया कि फायरिंग में 9 बच्चों समेत 13 लोग मारे गए. उन्होंने बताया कि सैनिक इस बात से नाराज था कि उसके बिना उसके बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

कांगो में फायरिंग कांगो में फायरिंग
aajtak.in
  • कांगो,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

पूर्वी डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सैनिक ने घर पहुंचने से पहले बेटे का अंतिम संस्कार किए जाने से नाराज होकर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 9 बच्चे भी शामिल हैं. 

मामला कांगो के पूर्वी इतुरी प्रांत में अल्बर्ट झील के किनारे न्याकोवा गांव का है. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक ने अपने आस पास मौजूद लोगों पर फायरिंग की. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

आरोपी कांगो नेवी का सैनिक है. वह फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. ग्राम प्रधान ऑस्कर बराका मुगुवा ने बताया कि फायरिंग में 9 बच्चों समेत 13 लोग मारे गए. उन्होंने बताया कि सैनिक इस बात से नाराज था कि उसके बिना उसके बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

बताया जा रहा है कि सैनिक ने जिन लोगों पर फायरिंग की, उसमें उसके परिजन शामिल थे. फायरिंग में सैनिक की पत्नी, उसके ससुराल के लोग और उसके दो बच्चों की मौत हुई. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement