दुनिया के सबसे खुशहाल देश में 12 साल के बच्चे ने क्लासरूम में की ताबड़तोड़ फायरिंग, रिश्तेदार की गन लेकर पहुंचा था, फिर गन कल्चर पर उठे सवाल

फिनलैंड में एक 12 साल के बच्चे ने क्लासरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में एक शख्स की मौत होने के साथ ही दो नाबालिग छात्र घायल भी हो गए. आरोपी अपने रिश्तेदार की गन लेकर स्कूल पहुंचा था.

Advertisement
Gun Fire Gun Fire

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

अच्छी नौकरी, शानदार घर, स्वादिष्ट भोजन और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं... आमतौर पर यदि किसी को यह सभी सुविधाएं मिल रही हैं तो उसके जीवन को खुशहाल माना जाता है. पिछले 7 सालों से फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है. इसका कारण भी यही है कि यहां भ्रष्टाचार बेहद कम है. कम इनकम इनइक्वलिटी के साथ-साथ हाई सोशल सपोर्ट भी है.

Advertisement

फिनलैंड में रहने वाले लोगों को फैसले लेने की आजादी भी है. लेकिन इसके बाद भी एक ताजा घटना ने यहां के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, दुनिया के सबसे खुशहाल देश यानी की फिनलैंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 12 साल के बच्चे ने क्लासरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में एक शख्स की मौत होने के साथ ही दो नाबालिग छात्र घायल भी हो गए. आरोपी अपने रिश्तेदार की गन लेकर स्कूल पहुंचा था.

स्कूल में पढ़ते हैं 800 छात्र

ताजा वारदात ने बेहद शांत माने जाने वाले फिनलैंड के लोगों  को डराकर रख दिया है. गोलीबारी की यह घटना फिनलैंड के हेलसिंकी के वंता में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में हुई है. जिस स्कूल में यह वारदात हुई, वहां पहली से आठवीं कक्षा तक करीब 800 छात्र पढ़ते हैं. इस स्कूल में 90 कर्मचारियों का स्टाफ भी है.

Advertisement

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. आसपास मौजूद लोगों को इलाके से दूर और घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अजनबियों के लिए दरवाजा ना खोलें. 

आरोपी को लौटते समय किया अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र बंदूक लेकर वापस जा रहा था. इस दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिनलैंड की गृह मंत्री मारी रैनटेनन ने कहा कि दिन की शुरुआत चौंकाने वाली थी. हम केवल उस दर्द और चिंता की कल्पना कर सकते हैं, जो कई परिवार इस समय अनुभव कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement