Advertisement

तकिये के नीचे मिली धार्मिक किताब तो ग्राहक ने सेक्स वर्कर को मारकर जलाया!

एक सेक्स वर्कर के कमरे में तकिये के नीचे से धार्मिक किताब मिलने के बाद कस्टमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.

सेक्स वर्कर की बेरहमी से हत्या (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी) सेक्स वर्कर की बेरहमी से हत्या (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • नाइजीरिया में सेक्स वर्कर की बेरहमी से हत्या
  • कस्टमर ने साथियों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम

एक सेक्स वर्कर के कमरे में तकिये के नीचे से धार्मिक किताब मिलने के बाद कस्टमर ने उसपर हमला कर दिया. कस्टमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्स वर्कर की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. मामला नाइजीरिया के Lagos शहर का है. स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. 

Pulse.ng के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान हन्ना सालिउ (Hannah Saliu) के रूप में हुई है. वह Lagos शहर में सेक्स वर्कर के रूप में काम करती थी. हाल ही में एक कस्टमर जब हन्ना को पेमेंट कर जा रहा था, तो हन्ना ने उसका पीछा किया और आरोप लगाया कि वो उसके पैसे चुराकर जा रहा है. 

Advertisement

कस्टमर पर लगाया था चोरी का आरोप 

दरअसल, कस्टमर ने 1000 Naira (नाइजीरियाई मुद्रा) पेमेंट किया था, लेकिन हन्ना ने आरोप लगाया कि उसने 5000 Naira चुरा लिए हैं. इसी के चलते उसकी कस्टमर से बहस हो गई. इसपर कस्टमर ने कहा कि हन्ना को आरोप लगाने के बजाय अपने कमरे को ढंग से चेक करना चाहिए. जिसके बाद कस्टमर अपने कुछ साथियों के साथ हन्ना के कमरे को चेक करने लगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, कमरे की तलाशी के दौरान लोगों को हन्ना के बेड पर तकिये के नीचे से एक धार्मिक किताब मिली. जिसे देखकर कस्टमर और उसके साथी भड़क उठे और उन्होंने हन्ना की पिटाई शुरू कर दी. उन लोगों ने हन्ना को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उन्होंने उसकी बॉडी को आग लगा दी. 

Advertisement

Lagos Police के एक अधिकारी बेंजामिन ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने घटना के संदिग्धों की पहचान अबुबकर मूसा, सरौता मोनसुर और सुरजो यूसुफ के रूप में की है. बताया गया कि संदिग्धों ने पहले तो सेक्स वर्कर हन्ना की पिटाई की फिर उसे चाकू मार दिया. बाद में उसे कमरे से बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement