Advertisement

वाइल्डलाइफ पार्क में कार से बाहर उतरी महिला को उठा ले गया बाघ

घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि कार के बाहर खड़ी महिला पर कुछ ही मिनटों में एक बाघ हमला करता है और उठे उठा ले जाता है.

चीन में हुई घटना चीन में हुई घटना
ब्रजेश मिश्र
  • बीजिंग,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बीजिंग के एक वाइल्डलाइफ पार्क में शनिवार को एक साइबेरियाई बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. यानकिंग जिले की सरकार ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार दोपहर हुई, जब बीजिंग के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित बदालिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड में घूमने पहुंचीं दो महिलाएं अपनी कार से उतरकर बाहर आ गईं.

Advertisement

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि पर्यटकों को अपनी कारों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जाती है, लेकिन कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर देते हैं.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि कार के बाहर खड़ी महिला पर कुछ ही मिनटों में एक बाघ हमला करता है और उठे उठा ले जाता है. कार में सवार एक अन्य शख्स उसे बचाने के लिए भागता है लेकिन नाकाम रहता है.

खतरे से बाहर है दूसरी महिला
घायल महिला खतरे से बाहर है. मामले की जांच शुरू हो गई है और प्राणी उद्यान को फिलहाल बंद कर दिया गया है. बदालिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड 400 हेक्टेयर में फैला है और यहां लगभग 10,000 वन्य जीव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement