Advertisement

पति ने दिया ट्रंप को वोट, पत्नी ने तोड़ा 22 साल पुराना रिश्ता

गेल मैककॉर्मिक का कहना है कि वो 73 साल की उम्र में ट्रंप की बदौलत दोबारा सिंगल हो गई हैं. दरअसल गेल ने अपनी 22 साल पुरानी शादी को सिर्फ इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उनके पति ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था.

ट्रंप को वोट देने पर नाराज पत्नी ने तोड़ी 22 साल पुरानी शादी ट्रंप को वोट देने पर नाराज पत्नी ने तोड़ी 22 साल पुरानी शादी
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

कुछ लोग उन्हें अमेरिका के सियासी इतिहास की सबसे ज्यादा बांटने वाली शख्सियत मानते हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब शादियों के टूटने की वजह भी बनने लगे हैं.

22 साल पुरानी शादी तोड़ी
यूएस के वॉशिंगटन स्टेट में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली गेल मैककॉर्मिक का कहना है कि वो 73 साल की उम्र में ट्रंप की बदौलत दोबारा सिंगल हो गई हैं. दरअसल गेल ने अपनी 22 साल पुरानी शादी को सिर्फ इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उनके पति ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था.

Advertisement

खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी की समर्थक बताने वाली गेल का कहना था- ' मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती थी कि मेरे पति ट्रंप को वोट दे सकते हैं. इससे मुझे पता चला कि बुढ़ापे में मैंने उन चीजों को भी स्वीकार कर लिया है जिन्हें जवानी में मैं कभी नहीं मानती.'

'ट्रंप को वोट मतलब बेवफाई'
गेल के मुताबिक पिछले साल उन्होंने अपने पति को दोस्तों से ये कहते हुए सुना कि वो ट्रंप को वोट देंगे. गेल की राय में ट्रंप को समर्थन उनके लिए शादी में धोखा था.

पति से तलाक लेने के बाद गेल अब बेलिंघम में रह रही हैं. हालांकि उनके पति ने इस सिलसिले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स और इप्सोस के एक हालिया सर्वे में पता चला था कि अमेरिका में 30 फीसदी लोगों ने अपने किसी निजी रिश्ते को सियासी मतभेदों के चलते खत्म कर लिया है. 16 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसके चलते किसी दोस्त या रिश्तेदार से बातचीत बंद कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement