Advertisement

अफगान पुलिस बेस पर तालिबानी आतंकियों का हमला, 19 पुलिसकर्मियों की मौत

कुंदूज के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेहमतुल्ला तैमूरी ने कहा कि कल-ए-जाल जिले में एक पुलिस अड्डे पर आज के हमले में स्थानीय पुलिस बल के पांच सदस्य जख्मी भी हुए.

काबुल में सुरक्षाकर्मी, फाइल फोटो (Getty Images) काबुल में सुरक्षाकर्मी, फाइल फोटो (Getty Images)
विकास जोशी
  • काबुल,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर शनिवार को तालिबान लड़ाकों ने हमले किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि इस हमले में कम से कम 19 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

आतंकवादियों द्वारा अगले हफ्ते से अभूतपूर्व संघर्षविराम की घोषणा करनी थी. ईद के पहले तीन दिनों के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्षविराम की तालिबान की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही यह हमला किया गया.  इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

Advertisement

पश्चिमी प्रांत हेरात में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों के हमले के एक दिन बाद यह हमला हुआ है. उस हमले में भी लगभग 17 अफगान सैनिक मारे गए थे.

कुंदूज के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेहमतुल्ला तैमूरी ने कहा कि कल-ए-जाल जिले में एक पुलिस अड्डे पर आज के हमले में स्थानीय पुलिस बल के पांच सदस्य जख्मी भी हुए.

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता एन्हामुद्दीन रहमानी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि तालिबान के भी आठ लड़ाके मारे गए.

ईद के पहले तीन दिनों के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्षविराम की तालिबान की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह हमला किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement