Advertisement

'ये तुम्हारी दुल्हन है, पीटना मत...' कहकर पिता ने 9 साल की बेटी को बेच दिया!

Afghanistan Crisis: परिवार का पेट भरने के लिए पिता ने इससे पहले अपनी 12 साल की बेटी को भी बेच दिया था. खाने के लाले पड़ने के बाद अब उसे दूसरी बच्ची का भी सौदा करना पड़ा. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • परिवार का पेट भरने के लिए बेच दी बेटी
  • 9 साल की बेटी को 55 साल के आदमी को बेचा
  • अफगानिस्तान से आई ये दर्दनाक कहानी

तालिबानी (Taliban) हुकूमत आने के बाद से अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगातार दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच एक अफ़गान पिता को अपने परिवार का पेट भरने और उन्हें जिंदा रखने के लिए अपनी 9 साल की बेटी को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. बच्ची को 55 साल के एक शख्स के हाथों बेचा गया. 

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल मलिक ने पिछले महीने अपनी 9 साल की बेटी परवाना मलिक (Parwana Malikको 55 साल के शख्स के हाथों बेच (Father Sell Daughter) दिया. अब्दुल के पास अपने परिवार को पालने के लिए पैसे नहीं बचे थे, जिसके चलते उसने अपनी बच्ची का सौदा किया. अब्दुल मलिक के परिवार में आठ लोग हैं और सभी राहत शिविर में रहकर गुजारा कर रहे हैं. 

Advertisement

जिंदा रहने के लिए बेची बेटी 

परिवार का पेट भरने के लिए उन्होंने इससे पहले अपनी 12 साल की बेटी को भी बेच दिया था. खाने के लाले पड़ने के बाद अब उन्हें दूसरी बच्ची परवाना का भी सौदा करना पड़ा. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस अफगान पिता को 55 वर्षीय शख्स को बाल वधू के रूप में बेचने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वह अपने परिवार के लिए खाना खरीद सके. अब्दुल मलिक ने फूट-फूट कर रोते हुए कहा- 'ये अब तुम्हारी (कोरबान) दुल्हन है, कृपया इसकी देखभाल करना, अब यह तुम्हारे जिम्मे है, इसे मारना मत." 

परिवार के पास नहीं था कोई रास्ता 

परवाना के परिवार ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. वो उन बेसहारा परिवारों में से हैं, जिन्हें जीवित रहने के लिए अपनी युवा बेटियों को बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अफगानिस्तान में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्हें अपनी बच्चियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. 
 
परवाना ने CNN को बताया, 'मेरे पिता ने मुझे बेच दिया है क्योंकि हमारे पास रोटी, चावल या आटा नहीं है.  उन्होंने मुझे एक बूढ़े आदमी को बेच दिया है.' वहीं उसके पिता अब्दुल ने कहा- 'वह अपनी बेटी को बेचने के अपराधबोध से 'टूट गया' है और रात को सो नहीं पा रहा है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement