Advertisement

तालिबान से 18 घंटे अकेले लड़ा अफगान सैनिक, कहा- 'झूठे प्रचार से डराना चाहता है दुश्मन'

अफगान सिक्योरिटी फोर्स के जांबाज लड़ाके अहमद शाह के सामने तालिबानी लड़ाके थे, लेकिन अकेले होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 18 घंटों के लिए तब तक मोर्चा संभाले रहे जब तक कि उन्हें रेस्क्यू कराने दूसरा सैन्य दल नहीं आ गया.

प्रतीकात्मक चित्र (फोटो-Getty Images) प्रतीकात्मक चित्र (फोटो-Getty Images)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • अफगानी सेना और तालिबान के बीच चल रही है लड़ाई
  • अफगानी सैनिक पर अचानक तालिबान का हमला
  • 18 घंटे तक मोर्चा संभालता रहा अफगानी सैनिक

अफगानिस्तान सरकार की सुरक्षा एजेंसियों और विद्रोही तालिबान के बीच अनवरत युद्ध जारी है. इसी बीच एक ऐसे अफगान सैनिक की खबर सामने आई है जिसने तालिबान के सामने लगभग अठारह घंटे की लड़ाई लड़ी है. अफगान सिक्योरिटी फोर्स के जांबाज लड़ाके अहमद शाह के सामने तालिबानी लड़ाके थे, लेकिन अकेले होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 18 घंटों के लिए तब तक मोर्चा संभाले रहे जब तक कि उन्हें रेस्क्यू कराने दूसरा सैन्य दल नहीं आ गया.

Advertisement

अहमद शाह अन्य 14 पुलिसकर्मियों के साथ कंधार शहर के बाहर चेकपॉइंट पर तैनात थे. तभी उनपर तालिबान का हमला हुआ. अहमद शाह घायल हो गए लेकिन उन्होंने तालिबान के आगे सरेंडर नहीं किया. और लगातार 18 घंटे तक मैदान में टिके रहे. इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कराने के लिए एक सैन्य दल पहुंचा. फिलहाल उनकी हालत ठीक है.

पाकिस्तान पर भड़का अफगानिस्तान, कहा- तालिबान की मदद कर रही PAK वायुसेना

टोलो न्यूज के अनुसार अहमद शाह ने तालिबान के साथ अपनी मुठभेड़ के बारे में बताते हुए कहा है ''मैंने सरेंडर नहीं किया, मैंने अपने हथियार नहीं डाले. मैं वापस लड़ा.''

अहमद शाह ने बताया कि तालिबान अपने आक्रमण की झूठी खबरें फैलाकर अफगानी सेना का मनोबल तोड़ना चाहता है. अहमद शाह ने टोलो न्यूज को बताया ''हमारा शत्रु कमजोर है. वो हमें अपने झूठे प्रचार से डराना चाहता है. मैंने ये सीखा कि किसी को भी अपने शत्रु से डरना नहीं चाहिए.''

Advertisement

अफगान फोर्स के एक अन्य सदस्य फजल मोहम्मद दाउदजे (Fazel Mohammad Daudzai) ने टोलो न्यूज से कहा ''अफगान एक संप्रभु देश है. इसकी अपनी एक स्वतन्त्र सेना है. और संप्रभु व्यवस्था है. इसका अपना एक संविधान है. हम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के संरक्षक हैं.

आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले कंधार शहर पर तालिबान ने आक्रमण कर दिया था. इसके बदले अफगानी नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस फोर्स (The Afghan National Security and Defense Forces) ने भी एंटी तालिबान ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement