Advertisement

अफगानिस्तान : जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण विस्फोट, 100 लोगों के मारे जाने की खबर

बताया जा रहा है कि ये हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया था. तालिबानी अफसर दोस्त मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि 100 लोग हमले की चपेट में आए हैं. इनमें से ज्यादातक लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. 

 मस्जिद से घायलों को बाहर ले जाते लोग (फोटो- पीटीआई) मस्जिद से घायलों को बाहर ले जाते लोग (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया
  • तालिबानी अफसर ने कहा- 100 से ज्यादा लोग मारे गए

अफगानिस्तान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हो गया. तालिबानी पुलिस अफसर ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 100 लोग मारे गए या जख्मी हो गए. इनमें से ज्यादातर लोग मारे गए हैं. 

बताया जा रहा है कि ये हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया था. तालिबानी अफसर दोस्त मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि 100 लोग हमले की चपेट में आए हैं. इनमें से ज्यादातक लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

सूचना मंत्री ने की पुष्टि
सूचना और संस्कृति के उप मंत्री, जबीउल्लाह मुजाहिदी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आज दोपहर में कुंदुज के खानाबाद बंदर इलाके में शिया नागरिकों की एक मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया और इसमें कई नागरिक शहीद और घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और हमले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय सुरक्षा अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को नमाज के लिए मस्जिद में 300 लोग मौजूद थे. चश्मदीदों ने बताया कि कम से कम 100 लोग हमले की चपेट में आए हैं. हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.  
 
शिया मुस्लिमों पर निशाना साधता रहा IS
अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अफगानिस्तान में आईएस लंबे वक्त से शिया मुस्लिमों पर निशाना साधता रहा है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान राज में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement