Advertisement

महिलाओं के प्रति नरम रुख दिखा रहा तालिबान? कहा- अधिकार का सम्मान करेंगे

जबीहुल्लाह की ओर से दावा गया कि तालिबान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा, जो यह इस मायने में खास है क्योंकि तालिबान के पहले के शासन में महिलाओं के जीवन और अधिकारों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. तब महिलाओं की स्थिति बेहद खराब थी.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • 'इस्लामी कानून के मानदंडों के भीतर महिलाओं का होगा सम्मान'
  • 'विद्रोहियों ने कोई बदला नहीं लिया, सभी को माफ कर दिया गया'
  • प्रवक्ता जबीहुल्लाह का निजी मीडिया के 'स्वतंत्र' रहने पर भी जोर

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान अपनी पुरानी छवि सुधारने की कवायद में भी जुट गया है. वह लगातार नरम रुख अख्तियार करने की बात कह रहा है. राजधानी काबुल में आज तालिबान की ओर से कहा गया कि हम महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करते हैं. 

तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने का वादा किया है, लेकिन यह इस्लामी कानून के मानदंडों के भीतर होगा. प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की.

Advertisement

जबीहुल्लाह की ओर से दावा गया कि तालिबान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा, जो यह इस मायने में खास है क्योंकि तालिबान के पहले के शासन में महिलाओं के जीवन और अधिकारों को कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. तब महिलाओं की स्थिति बेहद खराब थी.

इसे भी क्लिक करें --- अफगानिस्तान की नई सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा तालिबान, किया ये बड़ा ऐलान

मुजाहिद ने यह भी कहा कि तालिबान चाहता है कि निजी मीडिया 'स्वतंत्र रहे', लेकिन जोर देकर कहा कि पत्रकारों को 'राष्ट्रीय मूल्यों के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए.' मुजाहिद ने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान खुद को दूसरे देशों को निशाना बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को शरण देने की अनुमति नहीं देगा.

एक हफ्ते से भी अधिक समय तक चले हमले के बाद तालिबानियों द्वारा देश पर कब्जा करने के बाद तालिबान के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान को सुरक्षित करने का संकल्प लिया है. 

Advertisement

प्रवक्ता मुजाहिद ने कई अफगानों और विदेशियों के लिए समान रूप से एक प्रमुख चिंता को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लामी कानून के तहत महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा.
 
उन्होंने यह भी कहा कि विद्रोहियों ने कोई बदला नहीं लिया और "सभी को माफ कर दिया गया है." तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले वक्त में अफगानिस्तान में कोई किसी को किडनैप नहीं कर सकेगा. कोई किसी की जान नहीं ले सकेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement