Advertisement

अफगानिस्तानः 15 दिन बाद किडनैपर्स की चंगुल से छूटे भारत के बंसरी, बंदूक की नोक पर हुआ था अपहरण

अफगानिस्तान में अगवा किए भारतीय कारोबारी को 15 दिन बाद छोड़ दिया गया. अफगान मूल के भारतीय कारोबारी बंसरी लाल अरेन्देही को 14 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था.

तालिबान राज में अपहरण की घटनाएं बढ़ीं है. (फाइल फोटो-PTI) तालिबान राज में अपहरण की घटनाएं बढ़ीं है. (फाइल फोटो-PTI)
गीता मोहन
  • काबुल,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • काबुल से हो गए थे अगवा
  • 14 सितंबर को हुए थे अगवा

अफगानिस्तान में अगवा किए गए अफगान मूल के भारतीय कारोबारी को 15 दिन बाद छोड़ दिया गया है. अफगान मूल के कारोबारी बंसरी लाल अरेन्देही को 14 सितंबर को अगवा कर लिया गया गया था. हालांकि, उनका अपहरण किसने किया था, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने बंसरी लाल की रिहाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बंसरी लाल जिनका अपहरण किया गया था, उन्हें आज छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि बंसरी अब अपने छोटे भाई अशोक लाल के साथ हैं. इससे पहले आज ही अफगान मूल के हिंदुओं और सिखों ने काबुल के मेयर से मुलाकात भी की थी.

Advertisement

50 साल के बंसरी लाल काबुल में दवा उत्पादन की दुकान चलाते हैं. बीती 14 सितंबर को सुबह 8 बजे उन्हें दुकान के पास से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया था. बंसरी के साथ उनके स्टाफ के लोगों को भी किडनैप कर लिया गया था, लेकिन वो लोग किसी तरह किडनैपर्स के चंगुल से भागने में कामयाब रहे थे. पुनीत सिंह के मुताबिक, बंसरी का परिवार दिल्ली-एनसीआर में रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement