Advertisement

अमरुल्ला सालेह के ट्वीट से घबराए तालिबानी! पंजशीर में तालिबान ने बंद किया इंटरनेट

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह पंजशीर की घाटी में मौजूद हैं और वहां से तालिबानियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. अमरुल्ला सालेह ट्विटर पर कुछ ट्वीट न कर सकें, इसलिए तालिबानियों ने रविवार को पंजशीर घाटी में इंटरनेट ही बंद कर दिया.

पंजशीर में अब तक कब्जा नहीं कर सके तालिबानी (फाइल फोटो-AP) पंजशीर में अब तक कब्जा नहीं कर सके तालिबानी (फाइल फोटो-AP)
अशरफ वानी
  • काबुल,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • पंजशीर को नहीं कब्जा सके तालिबानी
  • पंजशीर घाटी में बैठे हैं अमरुल्ला सालेह

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) को कब्जा किए दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अब तक यहां के पंजशीर (Panjshir) को तालिबान कब्जा नहीं सका है. इस बीच रविवार को तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट ही बंद करवा दिया.

बताया जा रहा है कि तालिबान ने पंजशीर में इंटरनेट पर इसलिए रोक लगाई है, ताकि अमरुल्ला सालेह कोई ट्वीट न कर सकें. अमरुल्ला सालेह ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं और तालिबान के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को ही ट्वीट किया था Resistance, जिसका मतलब होता है 'प्रतिरोध'.

Advertisement

पंजशीर अफगानिस्तान का एकमात्र ऐसा प्रांत है जिसको तालिबान अब तक कब्जा नहीं सका है. कई तालिबान विरोधी पंजशीर में जमा हैं. अफगानी कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद (Ahmad Massoud) और अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) भी पंजशीर घाटी में ही मौजूद हैं और वहीं से तालिबानियों को ललकार रहे हैं.

ये भी पढ़ें-- 'पंजशीर का जोश हाई, लड़ने को तैयार', अमरुल्ला सालेह ने तालिबान को ललकारा

इससे पहले शनिवार को तालिबान ने दावा किया था कि उसके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं, लेकिन अहमद मसूद ने इस दावे को खारिज कर दिया था. 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) पर तालिबान ने 15 अगस्त को कब्जा कर लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़कर भाग गए थे. उस वक्त उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भी देश छोड़ने की खबरें थीं. हालांकि, बाद में अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट कर बताया था कि देश में ही हैं. फिलहाल अशरफ गनी यूएई में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement