Advertisement

अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल

यह हमला अफगानिस्तान के खोस्त स्थित होटल पर हुआ. पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाके अक्सर इस होटल में जाया करते थे. शुरुआती रिपोर्ट्स में लड़ाकू ग्रुप के कई लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है. दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

अफगानिस्तान के खोस्त में एक स्थानीय होटल पर सोमवार को हमले की खबर है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया. 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाके अक्सर इस होटल में जाया करते थे. शुरुआती रिपोर्ट्स में लड़ाकू ग्रुप के कई लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है. दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. 

Advertisement

यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी वापसी की दो साल की वर्षगांठ मनाई है. साल 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से राजधानी काबुल में 1000 से अधिक नागरिकों की बमबारी और अन्य हिंसा में मौत हो गई है. इनमें से अधिकतर मौतें मस्जिदों और बाजारों के पास आईआईडी विस्फोट से हुई हैं. 

मालूम हो कि अफगानिस्तान को विशेष रूप से आईएसआईएस से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement