'परिवार के लोग रो रहे हैं, हमें यहां से निकाले सरकार', काबुल में फंसे UP के लोगों की गुहार

अफगानिस्तान के काबुल में सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं. काबुल की एक फैक्ट्री में फंसे करीब 18 कर्मचारियों ने अपना दर्द आजतक से बयां किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है. 

Advertisement
काबुल में फंसे भारतीयों ने आजतक पर बयां किया दर्द काबुल में फंसे भारतीयों ने आजतक पर बयां किया दर्द

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • काबुल की फैक्ट्री में फंसे दर्जन भर से अधिक भारतीय
  • अधिकतर लोग यूपी के रहने वाले, मदद की अपील

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में इस वक्त सैकड़ों भारतीय (Indians) फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं. राजधानी काबुल की एक फैक्ट्री में फंसे ऐसे ही करीब 18 भारतीय कर्मचारियों (Indian Workers) ने अपना दर्द आजतक से बयां किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है. 

फंसे हुए कर्मचारियों का कहना है कि अभी किसी तरह सिर्फ हम अपनी कंपनी में सेफ हैं, लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो हमें निकालें.

Advertisement

इन कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश के चन्दौली के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार से हमारा निवेदन है कि उन्हें किसी भी तरह यहां से निकाल लिया जाए, ताकि वह अपने घर पहुंच सकें. कर्मचारी का कहना है कि उनके परिजन घर पर रो रहे हैं, हमारे लिए परेशान हैं क्योंकि हालात यहां पर ठीक नहीं हैं. 

पूरी बातचीत सुनें...
 

काबुल में फंसे हुए इन कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने उनका पासपोर्ट रख लिया है और वो वापस नहीं देना चाहती है. इनमें से अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के हैं, जो गाजियाबाद, चन्दौली, गाजीपुर और अन्य इलाकों से यहां पर काम के लिए आए हुए हैं. 

ये जो कर्मचारी फंसे हुए हैं, उनमें से कुछ लोग एक महीने पहले ही आए हैं जबकि कई कुछ महीने पहले आए थे. कर्मचारी का कहना है कि कंपनी पासपोर्ट नहीं दे रही है और बाहर नहीं जाने दे रही है. कंपनी ने कहा है कि उनकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं जा पाएगा. जो भारतीय कर्मचारी फंसे हैं, वो काबुल की एक स्टील कंपनी में काम करते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार द्वारा कोशिशें की जा रही है. सोमवार और मंगलवार को अफगानिस्तान में वायुसेना का विशेष विमान भेजा गया, जिसके जरिए भारतीयों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement