Advertisement

अफगानिस्तान: शादी में बजाया म्यूजिक, तो तालिबानियों ने कर दी फायरिंग, 2 लोगों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) के नांगरहार प्रांत में कुछ तालिबानी लड़ाकों ने एक शादी समारोह में अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, तालिबानी लड़ाके शादी में बज रहे म्यूजिक को बंद करवाने आए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नांगरहार,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • अफगानिस्तान में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग
  • तालिबानियों ने म्यूजिक बंद करवाने को लेकर की फायरिंग
  • दो लोगों की मौत, अन्य घायल

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात बहुत बदल गए हैं. आए दिन तालिबानी लड़ाके आम लोगों का जिंदगी में दखल देते रहते हैं. हाल ही में नांगरहार प्रांत से एक मामला सामने आया है जहां तालिबानियों ने एक शादी समारोह में अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई.

Advertisement

परिवार वालों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात सुरकरोड जिले के मारघोंडई गांव की है. यहां शादी समारोह में चल रहे म्यूजिक को बंद कराने के लिए तालिबानी पहुंचे थे, जिसके बाद समारोह में शामिल अतिथियों व तालिबानी लड़ाकों के बीच बहस हो गई. फिर गुस्से में आकर तालिबानी लड़ाकों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पीड़ित के परिवार के एक सदस्य नूर हजरत ने कहा, "मैंने संगीत बजाने के लिए तालिबानी लड़ाकों से विनती भी की. लेकिन उन्होंने मुझे पीछे खींच लिया और गोलियां चला दीं. साथ ही उन्होंने सभी वाद्य यंत्र (Musical Instruments) भी तोड़ डाले.''

वहीं, इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता ने कहा कि बंदूकधारी लोग इस्लामिक अमीरात से ताल्लुक नहीं रखते हैं, यह घटना व्यक्तिगत विवाद के कारण हुई थी.

Advertisement

फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. एक सिक्योरिटी सोर्स ने टोलोन्यूज को बताया कि फायरिंग के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

वहीं, हादसे के वक्त मौजूद एक चश्मदीद अब्दुल बशीर ने कहा, "लगभग आधी रात हो चुकी थी. शादी समाहोह में अचानक से तीन लोग घुसे. उनमें से एक ने वाद्य यंत्रों को तोड़ दिया और फिर बाहर चला गया और फिर लगभग 50 लोगों पर गोलियां चला दीं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement