Advertisement

ताजिकिस्तान ने नहीं उतरने दिया अशरफ गनी का विमान, अब ओमान से अमेरिका जाने की तैयारी

अफगानिस्तान पर हुए तालिबान के कब्जे के बीच देश छोड़कर निकले राष्ट्रपति अशरफ गनी अब अमेरिका जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी अशरफ गनी ओमान में हैं.

तालिबान के काबुल आने पर देश छोड़ गए थे अशरफ गनी तालिबान के काबुल आने पर देश छोड़ गए थे अशरफ गनी
गौरव सावंत
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • ओमान में हैं राष्ट्रपति अशरफ गनी
  • अमेरिका के लिए हो सकते हैं रवाना

अफगानिस्तान पर हुए तालिबान के कब्जे के बीच देश छोड़कर निकले राष्ट्रपति अशरफ गनी अब अमेरिका जा सकते हैं. पहले जानकारी थी कि अशरफ गनी ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर बीते दिन उनकी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. ऐसे में अभी अशरफ गनी ओमान में हैं.

अशरफ गनी के अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहिब भी ओमान में ही हैं. दोनों के विमान को रविवार को ताजिकिस्तान में लैंड करने की इजाजत नहीं मिल पाई थी, ऐसे में उन्होंने ओमान में रुकने का फैसला लिया था. अब अशरफ गनी यहां से अमेरिका जा सकते हैं. 

बता दें कि अशरफ गनी ने फेसबुक पर एक संदेश जारी करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है, खून-खराबे को रोकने के लिए उन्हें अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा है.

Advertisement

क्लिक करें: 'आज मेरे सामने विकल्प कठिन है...'अफगानिस्तान छोड़ गए राष्ट्रपति गनी ने लिखी भावुक चिट्ठी

आज काबुल पहुंचेगी तालिबानी लीडरशिप

हालांकि, अगर पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह की बात करें तो ये दोनों अभी भी काबुल में ही हैं. दोनों की ओर से तालिबान से बात की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि मिली-जुली सरकार चल सके, ताकि लोगों को कम परेशानी हो.  

लेकिन अभी इसपर कोई ठोस इनपुट नहीं है क्योंकि तालिबान ही अंतिम मुहर लगाएगा. माना जा रहा है कि सोमवार को ही तालिबानी लीडरशिप काबुल पहुंच सकती है, जिसके बाद अफगानिस्तान में नई तालिबानी सरकार के गठन की शुरुआत होगी.

पहले कहा जा रहा था कि एक अस्थिर सरकार बन सकती है, जो कि अफगानिस्तान की अगुवाई करेगी. लेकिन तालिबान ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह सत्ता सीधे अपने हाथ में ही लेगा. ऐसे में अब तालिबान के हाथ में ही सबकुछ है.

अफगानिस्तान की बदतर होती स्थिति के बीच लोगों का यहां से निकलना जारी है. सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ जुटी, लोग किसी भी फ्लाइट से देश छोड़ना चाहते थे. हालांकि, बेकाबू हालात के बीच दोपहर को विमानों का संचालन बंद हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement