Advertisement

अफगान राष्ट्रपति पैलेस में रॉकेट हमले के बीच लोग पढ़ते रहे नमाज, वीडियो हुआ वायरल

राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य वरिष्ठ राजनेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति भवन के पास तीन रॉकेट दागे गए. टोलो न्यूज के मुताबिक गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रोशन ने कहा कि रॉकेट ऑटो में सेट किए गए थे और काबुल के पुलिस जिला 4 क्षेत्र से दागे गए.

राष्ट्रपति पैलेस के पास रॉकेट अटैक के बाद सुरक्षा बंदोबस्त सख्त (फोटो-AP) राष्ट्रपति पैलेस के पास रॉकेट अटैक के बाद सुरक्षा बंदोबस्त सख्त (फोटो-AP)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • ईद की नमाज के दौरान दागे रॉकेट
  • राष्ट्रपति के संबोधन से पहले हमला

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य वरिष्ठ राजनेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति भवन के पास तीन रॉकेट दागे गए. टोलो न्यूज के मुताबिक, गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रोशन ने कहा कि रॉकेट ऑटो में सेट किए गए थे और काबुल के पुलिस जिला 4 क्षेत्र से दागे गए.

Advertisement

इसी अटैक के दौरान नमाज अदा कर रहे लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रॉकेट हमले के बावजूद लोग ऩमाज अदा करते रहे. रॉकेट हमले के बीच नमाज अदा कर रहे लोगों के साहस की सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है. नमाज पढ़ने वालों में राष्ट्रपति भवन के अधिकारी, सैन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.  

टोलो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉकेट तब दागे गए जब राष्ट्रपति पैलेस परिसर के अंदर एक खुले मैदान में नमाज अदा की जा रही थी. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकेट काबुल के जिला 1 में बाग-ए-अली मर्दन और चमन-ए-होजोरी इलाकों में और काबुल के जिला 2 में मनाबे बशारी इलाके में, राष्ट्रपति भवन के पास दागे गए हैं.

राहत की बात यह है कि इसमें किसी के हताहत या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. इस हमले की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला 15 राजनयिक मिशनों के उस आह्वान के एक दिन बाद हुआ है जिसमें तालिबान से संघर्षविराम का अनुरोध किया गया था. 

Advertisement

राष्ट्रपति पैलेस काबुल के ग्रीन जोन के बीच है जो दीवारों और कांटेदार तारों से घिरा हुआ है. पैलेस के पास से गुजरने वाली सड़कों को लंबे समय से बंद कर दिया गया है.

राष्ट्रपति पैलेस के पास हमले की यह घटना अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच सामने आई है. अफगानिस्तान के लोग नये हालात को लेकर चिंतित है. उन्हें डर है कि एक बार फिर उनका देश जंग के दलदल में फंस जाएगा. विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान के कई हिस्सों और सीमा चौकियों पर कब्जा जमा लिया है. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 95 प्रतिशत अमेरिकी सैनिक वापस हो चुके हैं. अमेरिका का सैन्य मिशन 31 अगस्त तक पूरा हो जाएगा.

ईद की नमाज अदा करने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि यह ईद पिछले तीन महीने में देश के नाम बलिदान देने वाले सैनिकों के नाम समर्पित है. उन्होंने कहा कि तालिबान का शांति का कोई इरादा नहीं है. लेकिन हमने साबित कर दिया है कि हमारे पास इरादा, इच्छा है और शांति के लिए बलिदान दिया है. 

अशरफ गनी ने पिछले साल शांति वार्ता शुरू करने के लिए 5,000 तालिबान कैदियों को रिहा करने के अपनी सरकार के फैसले को एक "बड़ी गलती" करार दिया. उनका कहना था कि इससे तालिबान मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने शांति वार्ता शुरू करने के लिए 5,000 कैदियों को रिहा किया, लेकिन आज तक तालिबान ने शांति वार्ता में कोई गंभीर या सार्थक रुचि नहीं दिखाई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement