Advertisement

अफगानिस्तान: काबुल में फिर दागे गए कई रॉकेट, पावर स्टेशन के पास हुआ हमला

अफगानिस्तान के काबुल में एक पावर स्टेशन के पास रॉकेट हमलों की खबर सामने आई है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी. हालांकि, अभी तक इन हमलों में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

rockets attack in kabul rockets attack in kabul
aajtak.in
  • काबुल,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • काबुल के एक पावर प्लांट के पास हुए हमले
  • हमलों में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

अफगानिस्तान के काबुल में एक पावर स्टेशन के पास रॉकेट हमलों की खबर सामने आई है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी. हालांकि, अभी तक इन हमलों में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये हमले काबुल के एक पावर प्लांट के पास हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन हमलों में पावर प्लांट चपेट में आ सकता था. हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. 

Advertisement

अगस्त में एयरपोर्ट पर हुआ था हमला
इससे पहले अफगानिस्तान में काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट 26 अगस्त को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली थी. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ था, जब अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहे थे. हालांकि, हमले के कुछ घंटों बाद ही अमेरिका ने इसका बदला लिया था और मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया था. 

इस हमले के दो दिन बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले को नाकाम कर दिया था. अमेरिका ने यहां कार से विस्फोटक ले जा रहे ISIS-K के आतंकी को एयरस्ट्राइक में मार गिराया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement