Advertisement

अफगानिस्तान में सरकारी प्रतिष्ठान पर तालिबान हमला, 18 लोगों की मौत

गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया कि हमलावरों ने गुरुवार रात जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला कर दिया, सुरक्षा बलों ने इसका पुरजोर जवाब दिया

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान पर बुधवार रात तालिबान लड़ाकों ने हमला किया जिसमें तीन अधिकारियों और 15 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई.

गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया कि हमलावरों ने गुरुवार रात जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला कर दिया, सुरक्षा बलों ने इसका पुरजोर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जवाबी हमले में तालिबान के 25 लड़ाके मारे गये हैं. यह जिला प्रांतीय राजधानी गजनी के निकट स्थित है.

Advertisement

अफगानिस्तान के सांसद मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख भी मारे गए हैं. हमले में 15 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.

रहमानी ने बताया कि हमलावरों ने बारूदी सुरंगें बिछा दी थीं ताकि सरकारी बलों की सहायता को मौके पर पहुंचने से रोका जा सके. मोसेनी ने बताया , हालांकि बाद में सरकारी सहायता पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि आठ सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement