Advertisement

तालिबान सरकार ने प्रदर्शन पर भी लगाई पाबंदी! कौन से नारे और क्यों लगाएंगे? बताना होगा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की नई सरकार को बने अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है और उसने नियम बनाने शुरू कर दिए हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच वहां के गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों के लिए नियम तय कर दिए हैं, जिसके तहत 24 घंटे पहले जानकारी देनी होगी.

तालिबान के कब्जे का विरोध भी हो रहा है. (फाइल फोटो- AP/PTI) तालिबान के कब्जे का विरोध भी हो रहा है. (फाइल फोटो- AP/PTI)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय ने बनाए नियम
  • 24 घंटे पहले विरोध प्रदर्शन की जानकारी देनी होगी

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सरकार बन गई है. लेकिन उसके खिलाफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए अब तालिबान सरकार (Taliban Government) के गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने विरोध प्रदर्शनों को लेकर नए नियम बना दिए हैं, जिसके तहत कोई भी विरोध प्रदर्शन की जानकारी 24 घंटे पहले देनी होगी. 

नए नियमों के मुताबिक, कोई भी विरोध प्रदर्शन के लिए न्याय मंत्रालय से अनुमति लेगी होगी. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन का मकसद, नारे, जगह, समय और प्रदर्शन से जुड़ी हर बात सुरक्षा एजेंसियों को बतानी होगी. इसके अलावा 24 घंटे पहले सुरक्षा एजेंसियों को विरोध प्रदर्शन की जानकारी भी देनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

सोमवार को ही बनी है तालिबान की सरकार

तालिबान ने सोमवार को ही अफगानिस्तान में अपनी सरकार का ऐलान किया है. मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया गया है. साथ ही मुल्ला बरादर और अब्दुल सलाम हनफी को डिप्टी पीएम बनाया गया है. हक्कानी नेटवर्क की शुरुआत करने वाले जलालुद्दीन के बेटे सिराजुद्दीन हक्कानी को आंतरिक मंत्री बनाया गया है. वहीं, आमिर खान मुतक्की को विदेश मंत्री और मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement