Advertisement

'तालिबान ने ली हज़ारा समुदाय के 13 लोगों की जान', एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में दावा

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मृतकों में से 11 अफगान सैनिक और दो नागरिक थे. इनमें एक 17 साल की लड़की भी शामिल थी. बताया जाता है कि कथित हत्या की ये वारदात तालिबान की ओर से काबुल पर कब्जे के करीब दो सप्ताह बाद हुई.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में खुलासा (फाइल फोटो) एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में खुलासा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • मृतकों में 11 अफगानिस्तान के सैनिक
  • पुलिस प्रमुख ने वारदात को नकारा

तालिबान ने एथनिक हज़ारा समुदाय के 13 लोगों को मार डाला. इनमें से अधिकांश अफगानिस्तान के सैनिक थे जिन्होंने तालिबान के सामने हथियार डाल दिए थे. एमनेस्टी इंटरनेशनल की जांच में इस तथ्य का खुलासा हुआ है. तालिबानियों ने हत्या की ये वारदात 30 अगस्त को अंजाम दी थी. ये घटना मध्य अफगानिस्तान के दयाकुंडी प्रांत के कहोर गांव की है.

Advertisement

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मृतकों में से 11 अफगान सैनिक और दो नागरिक थे. इनमें एक 17 साल की लड़की भी शामिल थी. बताया जाता है कि कथित हत्या की ये वारदात तालिबान की ओर से काबुल पर कब्जे के करीब दो सप्ताह बाद हुई. हज़ारा समुदाय के 13 लोगों की हत्या की ये वारदात उस समय हुई जब तालिबान के नेता अफगानियों को ये आश्वस्त करने की कोशिश कर रहे थे वे पुराने कार्यकाल की तुलना में बदल गए हैं.

तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद ही महिलाओं और जातीय अल्पसंख्यकों को लेकर सहिष्णुता का वादा किया था. हज़ारा भी जाती अल्पसंख्यक हैं और ये हमेशा तालिबान के निशाने पर रहे हैं. अफगानिस्तान की 36 मिलियन आबादी में हज़ारा समुदाय की आबादी करीब 9 फीसदी है. सुन्नी बहुल देश में हज़ारा शिया मुसलमान हैं.

Advertisement

एमनेस्टी के महासचिव एग्नेस कैलामार्ड ने इस संबंध में कहा कि तालिबान वही क्रूरता कर रहा है जिसके लिए वे पिछले शासन के दौरान कुख्यात थे. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद और बिलाल करीमी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. हालांकि, तालिबान की ओर से दयाकुंडी के लिए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए सादिकुल्ला आबेद ने इस तरह की किसी वारदात से इनकार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement