Advertisement

पंजशीर में तालिबान की एंट्री का दावा, अहमद मसूद के लड़ाकों ने किया इनकार

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अगस्त 2021, 12:32 AM IST

अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तालिबान के कब्जे के बाद अब देश में कई दूसरे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. ISIS-K पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला कर अपनी मंशा साफ कर चुका है. ऐसे में अब तमाम देश तालिबान से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं.

अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तालिबान के कब्जे के बाद अब देश में कई दूसरे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. ISIS-K पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला कर अपनी मंशा साफ कर चुका है. ऐसे में अब तमाम देश तालिबान से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई भी कर दी है. ISIS-K पर बड़ा हमला किया गया है. अफगानिस्तान से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें....

10:59 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट छोड़ेः तालिबान

Posted by :- Surendra Verma

तालिबान ने दावा किया है कि अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट और कुछ अन्य हिस्सों को छोड़ दिया है और अब तालिबान सुरक्षा बलों ने इन क्षेत्रों को नियंत्रित कर लिया है.

10:47 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी ड्रोन हमले में ISIS-K के 2 टॉप अधिकारी मारे गए

Posted by :- Surendra Verma

अमेरिकी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के दो हाई-प्रोफाइल "योजनाकारों और सूत्रधारों" की मौत हो गई, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर डबल ब्लास्ट के लिए जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 लोग मारे गए थे.

इस्लामिक स्टेट के अफगानिस्तान सहयोगी, जिसे इस्लामिक स्टेट खुरासान या ISIS-K कहा जाता है, ने गुरुवार को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानियों के प्रवेश को केवल इस्लामाबाद तक सीमित करेगा पाक: रिपोर्ट

Posted by :- Surendra Verma

पाकिस्तान सरकार सीमित समय के लिए अफगानिस्तान के शरणार्थियों को अपने यहां आने देने पर राजी हो गया है. शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने ज्यादातर यात्रियों को सीमित अवधि के लिए रहने के लिए अफगानिस्तान से निकासी को स्वीकार करने का फैसला किया है. पाक में केवल राजधानी इस्लामाबाद में रहने की इजाजत होगी. जबकि कराची और लाहौर को दो अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की इजाजत मिली है.
युद्ध के दौरान नाटो बलों का समर्थन करने वाले अफगान लोगों सहित लगभग 4,000 लोगों को अमेरिका ले जाने से पहले कराची और इस्लामाबाद में रहने के लिए लाए जाने की उम्मीद है.

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा का मसूद समर्थकों का खंडन

Posted by :- Surendra Verma

अहमद मसूद के समर्थकों ने तालिबान के पंजशीर में प्रवेश करने के दावे का खंडन किया है. टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने कहा कि उनकी सेना शनिवार को बिना किसी संघर्ष के कई दिशाओं से पंजशीर में प्रवेश कर गई, लेकिन अहमद मसूद के समर्थकों ने तालिबान के इस दावे का खंडन किया. तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य ने कहा कि बातचीत अभी भी खुली है और अहमद मसूद के नेतृत्व में मौलवियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज तालिबान प्रतिनिधियों से मिलने के लिए काबुल पहुंचा. 

तालिबान सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य एनामुल्लाह समांगानी ने कहा कि अभी तक कोई संघर्ष नहीं हुआ है, हालांकि इस्लामिक अमीरात के मुजाहिदीन ने बिना किसी प्रतिरोध का सामना किए कई तरह से आगे बढ़े. इस्लामिक अमीरात की सेना ने क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. हालांकि तालिबान विपक्षी मोर्चा के बोर्ड के प्रमुख ने पंजशीर में तालिबान बलों के प्रवेश से इनकार किया. तालिबान विपक्षी मोर्चा के वार्ता दल के प्रमुख मोहम्मद अलमास जाहिद ने कहा कि पंजशीर में कोई लड़ाई नहीं है और कोई भी अंदर नहीं आ सका है.

Advertisement
5:28 PM (3 वर्ष पहले)

चीन-अमेरिका ने अफगान संकट पर चर्चा की

Posted by :- Surendra Verma

समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि चीन और अमेरिका ने इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद अपने पहले दौर की सैन्य-स्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान संकट को लेकर चर्चा की. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफिस फॉर इंटरनेशनल मिलिट्री कोऑपरेशन के उप निदेशक मेजर जनरल हुआंग जुएपिंग ने पिछले हफ्ते अपने अमेरिकी समकक्ष माइकल चेज के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के साथ बैठक की.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान ने लघमान प्रांत में पकड़े गए पूर्व अफसरों को छोड़ा

Posted by :- Surendra Verma

अश्वका न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने लघमान के प्रांतीय अधिकारियों, पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षा के निदेशक और पूर्व सरकार की प्रांतीय परिषद के प्रमुख को रिहा कर दिया है. दो हफ्ते पहले लघमान प्रांत पर कब्जा किए जाने के बाद तालिबान ने उन्हें हिरासत में लिया था.

5:08 PM (3 वर्ष पहले)

एंट्री गेट के पास ताबड़तोड़ फायरिंग

Posted by :- Surendra Verma

काबुल एयरपोर्ट के पास डबल ब्लास्ट के 2 दिन बाद आज शनिवार को एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग की खबर है. कई राउंड की फायरिंग के बाद लोगों में दहशत है. आंसू गैल के गोले भी छोड़े गए. फायरिंग के बाद लोग वहां से दूर भाग रहे हैं. हालांकि गाड़ियां चल रही है और लोग हॉर्न बजा रहे हैं.

4:16 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल डबल ब्लास्ट में 2 पत्रकार भाइयों, डॉक्टर की मौत: रिपोर्ट

Posted by :- Surendra Verma

एक स्थानीय अफगान समाचार एजेंसी के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट पर हुए डबल धमाकों में मारे गए लोगों में दो पत्रकार भाई और एक डॉक्टर भी शामिल हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर ने छर्रे से लदे करीब 25 पाउंड विस्फोटक रखे थे. धमाके में कम से कम 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान की लंबी कतार, काबुल बैंक में प्रदर्शन

Posted by :- Surendra Verma

सैकड़ों अफगान लोगों ने आज शनिवार को न्यू काबुल बैंक के बाहर अपने वेतन की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले तीन से छह महीनों से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि अन्य नागरिकों को कैश मशीनों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि भले ही बैंक तीन दिन पहले फिर से खुल गए, लेकिन कोई भी कैश निकालने में सक्षम नहीं है.

Advertisement
3:38 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बोले- सभी का रेस्क्यू मुमकिन नहीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल निक कार्टर ने कहा है कि वे आज अफगानिस्तान में रेस्क्यू खत्म कर रहे हैं. उन्होंने ये स्वीकार किया है कि कुछ लोग अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं. लेकिन सभी का रेस्क्यू मुमकिन नहीं हो पा रहा है. उन्हें कई फैसले जमीन की स्थिति को देखते हुए भी लेने पड़ रहे हैं. वे बताते हैं कि एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब उनकी आंखों में आंसू नहीं आते.

3:28 PM (3 वर्ष पहले)

यूके आज ही खत्म कर देगा अपना रेस्क्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना रेस्क्यू ऑपरेशन आज ही समाप्त करने का फैसला ले लिया है. कहा गया है कि अफगानिस्तान में जितने भी उनके देश के नागरिक हैं, उन्हें आज के आज ही बाहर निकाल लिया जाएगा. इसके बाद सिर्फ कुछ सैनिक वहां रह जाएंगे, जिनका समय के साथ रेस्क्यू किया जाएगा.

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में बंद किया अपना दूतावास

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त Barry O'Farrell ने जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा अफगानिस्तान में उनके दूतावास को बंद कर दिया गया. उनके मुताबिक अभी वहां पर कुछ लोग मौजूद हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस आना है, उनके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि अभी भारत काफी प्रभावी अंदाज में UNSC की अध्यक्षता कर रहा है, ऐसे में जल्द ही अफगानिस्तान को लेकर कोई स्थायी समाधान निकाला जाएगा.

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने ड्रोन हमले से किया आतंकियों का सफाया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

Aśvaka News Agency के मुताबिक अमेरिका ने कल देर रात 12 बजे पूर्वी नंगरहार के एक घर में ड्रोन फेंका था. अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस एयरस्ट्राइक में काबुल हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है. इस अमेरिकी कार्रवाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका का बयान- टारगेट को मार गिराया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है. कहा जा रहा है कि कई आतंकियों को मार गिराया गया है. अब अमेरिका ने औपचारिक ऐलान भी कर दिया है.  जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती इनपुट से पता चलता है कि हमने टारगेट को मार दिया है. किसी भी आम नागरिक की जान नहीं गई है.

 

Advertisement
9:09 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल हमले में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 169

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका की तरफ से जानकारी दी गई है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में अब तक कुल 169 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस समय अमेरिका काफी तेजी से अफगानिस्तान में अपने लोगों को रेस्क्यू कर रहा है. एक और आतंकी हमले का इनपुट जरूर है, लेकिन 31 अगस्त की डेडलाइन देखते हुए हर कदम सावधानी के साथ-साथ जल्दी उठाया जा रहा है.

8:27 AM (3 वर्ष पहले)

सालेह की दुनिया से अपील- आतंकवाद के आगे मत झुकिए

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर पूरी दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की अपील है. काबुल हमले के बाद उन्होंने जोर देकर कहा है कि अब उस एयरपोर्ट की पहचान 'मानवता के अपमान' के तौर पर नहीं होनी चाहिए. पूरी दुनिया अगर एक साथ आ जाए तो किसी भी ताकत को हराया जा सकता है. हारने वाली मानसिकता को त्यागना होगा. हमे मानसिक रूप से नहीं मरना है.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है. बताया जा रहा है कि मानवरहित विमान से नांगरहार में ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं. दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है. ये कार्रवाई तब की गई है जब जो बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी आतंकी को नहीं बख्शा जाएगा और सभी को ढूंढ- ढूंढकर मारा जाएगा.

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने जारी किया अलर्ट, काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की अपील

Posted by :- sudhanshu maheshwari

काबुल हमले के बाद अमेरिका की तरफ से अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. जोर देकर कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट से तुरंत बाहर निकला जाए. वहां पर अभी भी आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है. अमेरिका की तरफ से ये आदेश उस समय जारी किया गया है जब काबुल हमले में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं अमेरिकी सेना के 13 जवान भी शहीद हुए हैं.