Advertisement

ताजिकिस्तान का ऐलान- अफगान सरकार के रूप में तालिबान को मान्यता नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 अगस्त 2021, 12:09 AM IST

अफगानिस्तान से दुनिया के देशों द्वारा लोगों को रेस्क्यू करने का अभियान अभी भी जारी है. तालिबान ने साफ किया है कि अब वह किसी अफगान नागरिक को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा, ऐसे में रेस्क्यू मिशन में काफी अड़चनें आ सकती हैं.

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान से जारी है रेस्क्यू मिशन
  • 31 अगस्त तक वापस लौटेगी US आर्मी
  • भारत भी अपने लोगों को निकालने में जुटा
  • तालिबान ने अफगानी लोगों को दी चेतावनी

अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सभी सैनिकों को निकालने की बात कही है, हालांकि वह इसके बाद भी कुछ वक्त तक रुक सकता है. वहीं, तालिबान अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है और उसकी ओर से अब कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. अफगानिस्तान से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें... 
 

12:05 AM (3 वर्ष पहले)

पहली बार रेजिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान से की बातचीत

Posted by :- Surendra Verma

तालिबान के साथ नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट की वार्ता टीम के सदस्य और अफगान सीनेट के पूर्व डिप्टी हाफिज मंसूर ने कहा कि नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल ने परवान प्रांत की राजधानी चरिकर में तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की है. दोनों पक्षों को एक-दूसरे की स्थिति पर हमला करने से बचना चाहिए और अपने शांतिपूर्ण प्रयास जारी रखने चाहिए.

12:03 AM (3 वर्ष पहले)

मैक्सिको पहुंचे 124 अफगान मीडियाकर्मी और उनके परिवार 

Posted by :- Surendra Verma

तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से भागने के बाद 124 अफगान मीडियाकर्मियों और उनके परिवार मैक्सिको पहुंच गए हैं. देश ने उनका स्वागत किया है. बुधवार तड़के कतर एमिरी वायुसेना की उड़ान में सवार होकर यह ग्रुप मैक्सिको सिटी पहुंचा.

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने शिक्षा को लेकर चर्चा की

Posted by :- Surendra Verma

राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद (एचसीएनआर) के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Abdullah Abdullah) ने कई ट्वीट कर बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में हमने वर्तमान स्थिति और देश में शिक्षा के भविष्य पर भी चर्चा की. 

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों के बुजुर्गों और प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में हमने वर्तमान स्थिति, एक समावेशी सरकार की स्थापना और देश में शांति और स्थिरता का समर्थन करने के तरीकों पर चर्चा की.

8:33 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान को मान्यता नहींः ताजिकिस्तान

Posted by :- Surendra Verma

ताजिकिस्तान का कहना है कि वह तालिबान को अफगान सरकार के रूप में मान्यता नहीं देगा. ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन (Emmomali Rahmon) ने आज बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा कि देश तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देगा.

बैठक के बाद जारी बयान में, ताजिकिस्तान की राष्ट्रीय सूचना एजेंसी खोवर ने कहा, "ताजिकिस्तान ऐसी किसी भी अन्य सरकार को मान्यता नहीं देगा जो इस (अफगानिस्तान) देश में उत्पीड़न के माध्यम से बनी है, पूरे अफगान लोगों की स्थिति को ध्यान में रखे बिना और विशेष रूप से सभी अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखे बिना बनी हो. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान की भावी सरकार में ताजिकों का एक योग्य स्थान है.

Advertisement
7:20 PM (3 वर्ष पहले)

20 साल पुराना वाला ही तालिबानः CDS बिपिन रावत

Posted by :- Surendra Verma

सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है कि जो कुछ हुआ है वह कुछ ऐसा है जिसका अनुमान लगाया गया था. केवल समय की रेखाओं में परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि यह वही तालिबान है जो 20 साल पहले वहां था. रिपोर्ट हमें बता रही हैं कि वहां क्या हो रहा है. पार्टनर अब बदल गए हैं. अलग-अलग साझेदारों के साथ वही तालिबान है.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

भारत इतना परेशान क्योंः अब्दुल बासित

Posted by :- Surendra Verma

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने आजतक से बातचीत में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे पर सहमति जताया और कहा कि भारत क्यों इतना परेशान है अफगानिस्तान में तालिबान के आने से, ये समझ नहीं आ रहा.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

'अमेरिका अफगानिस्तान में हमेशा के लिए कैसे रह सकता है?'

Posted by :- Surendra Verma

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समर्थक अजय जैन भुटोरिया ने आजतक से कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में हमेशा के लिए कैसे रह सकता है?

6:15 PM (3 वर्ष पहले)

एमएस बिट्टा और PTI पार्टी के प्रवक्ता के बीच बहस

Posted by :- Surendra Verma
6:00 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने अफगानिस्तान से निकासी शुरू की

Posted by :- Surendra Verma

रूस ने भी अफगानिस्तान से 500 से अधिक लोगों को निकाल लिया है, साथ ही साथ पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में अपने टैंक बलों के लिए सैन्य अभ्यास भी किया है. साथ ही सेटेलाइट तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य से बहुत दूर है जबकि निकासी की समय सीमा निकट है.

काबुल एयरपोर्ट की सेलेलाइट इमेजः क्रेडिट- Maxar Technologies via AP
Advertisement
5:46 PM (3 वर्ष पहले)

'हमारे लिए आतंकवादी नहीं है तालिबान'

Posted by :- Surendra Verma
5:45 PM (3 वर्ष पहले)

हम मर जाएंगे आप से मदद नहीं लेंगेः PTI प्रवक्ता

Posted by :- Surendra Verma

पाकिस्तान के पीटीआई पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल समद याकूब ने कहा कि हम गरीबी से मर जाएंगे, भूख से मर जाएंगे. आप से मदद नहीं लेंगे. आपको पाक में सिर्फ गरीबी और दहशतगर्दी नजर आती है.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

अब तक 82,300 लोगों को निकाला गया: व्हाइट हाउस

Posted by :- Surendra Verma

व्हाइट हाउस ने आज बुधवार को एक बयान में कहा कि 14 अगस्त से अब तक अमेरिकी सेना और नाटो की उड़ानों से अफगानिस्तान से करीब 82,300 लोगों को निकाला गया है. 24 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 42 अमेरिकी सेना और 48 संयुक्त उड़ानों के जरिए 19,000 लोगों को काबुल से निकाला गया है.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान को सरकार चलाने के लिए पश्तुन वाली सोच लानी होगीः रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी

Posted by :- Surendra Verma

लेफ्टिनेट जनरल (रिटायर) और रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने आजतक से बातचीत में कहा कि तालिबान जो हैं वो पठान हैं लेकिन जो सारे पठान हैं वो तालिबान नहीं हैं. ये बहुत बड़ी बात है. तालिबान पाकिस्तान का पर्यायवाची है, ऐसे में तालिबान जो कुछ भी करेगा वो पाकिस्तान के इशारों पर करेगा. पाकिस्तान उसे ऐसा करने के लिए ढकेलेगा. लेकिन अफगानिस्तान में आप देखेंगे कि बरादर को पाकिस्तान ने 8 साल के लिए जेल में रखा. उसे बस इसलिए जेल में रखा गया क्योंकि इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है और उस में कोई दखलंदाजी नहीं करूंगा. इस बयान के लिए बरादर को 8 साल पाक जेल में रहना पड़ा. उसे तब रिहा किया गया जब अमेरिका ने दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि अफगानी लोग हमारे पुराने दोस्त हैं. हमारे पुराने रिश्ते हैं. अगर अफगानिस्तान में तालिबान को अपनी सरकार चलानी है तो उसे पश्तुन वाली सोच लानी पड़ेगी. उस पश्तुन वाली सोच में जब तक औरतों के साथ नरमी से पेश नहीं आएगा तब तक पश्चिम उसे मदद नहीं करेंगे. अफगानिस्तान में तालिबान की स्थिति बेहद कमजोर है उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होगी.

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

अभी मामला पूरा संवेदनशीलः पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

Posted by :- Surendra Verma

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अफगानिस्तान की समस्या को लेकर आजतक के साथ बातचीत की. तालिबान के साथ कुछ शर्तों के साथ भारत की बातचीत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि हर देश को अपने हित के लिए कुछ शर्तें तो लगानी पड़ती है. लेकिन एक देश शर्त तब लगा पाता है जब उसके पास बातचीत के लिए कुछ वेटेज होता है. वो आज हमारे पास है या नहीं. लेकिन कल के लिए हमारे पास था, हमने वहां काफी कुछ किया. स्कूल बनाए, सड़कें बनाई, पावर लाइंस आदि बहुत कुछ किया. कई लोगों को हमने स्कॉलरशिप देकर यहां बुलाया. लेकिन अब वहां जो सरकार बनने जा रही है उसको लेकर यहां अंदरुनी चर्चा करनी पड़ेगी. उस वेटेज को रखते हुए ही कुछ निकलेगा. इस समय मामला पूरा संवेदनशील है और बहुत आसानी से अपने हित में मोड़ना बड़ी समस्या है. एक राय होकर भारत अगर अफगानिस्तान के साथ रखता है तो उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता निकलेगा.

Advertisement
3:07 PM (3 वर्ष पहले)

शरिया थोपा न जाए, पावर शेयरिंग से बने सरकार...

Posted by :- Mohit Grover

नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान के बीच पावर शेयरिंग डील को लेकर बातचीत चल रही है. तालिबान ने जहां पूरे अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू करने की बात की है, तो वहीं नॉर्दर्न एलायंस इसे कुछ हदतक काबू में रखकर लोकतंत्र को स्थापित करने की कोशिश में जुटा है.

पूरी खबर पढ़ें: शरिया थोपा न जाए, पावर शेयरिंग से बने सरकार... तालिबान से इन शर्तों पर बात कर रहे पंजशीर के शेर

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

मैक्सिको पहुंचा अफगान नागरिकों का ग्रुप

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान से निकल रहे शरणार्थियों का अलग-अलग देशों में पहुंचना जारी है. मंगलवार देर शाम को मैक्सिको में अफगानिस्तान में अफगान नागरिकों का पहला ग्रुप पहुंचा. इस ग्रुप में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल रहे. 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के राजदूत को इतनी जल्दी काबुल छोड़कर नहीं आना था: यशवंत सिन्हा

Posted by :- Mohit Grover

 

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान से भारत शरण लेने आ रहे अफगान नागरिकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी की है. गृह मंत्रालय का कहना है कि सभी अफगान नागरिकों के पास ई-वीज़ा होना जरूरी है.

क्लिक करें: भारत में शरण लेने आ रहे अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा जरूरी: गृह मंत्रालय

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर की ग्राउंड रिपोर्ट

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान की नज़रें अब इसी इलाके पर हैं, लेकिन इस ज़मीन को जीतना इतना आसान नहीं हैं. जिस पंजशीर (Panjshir) पर दुनिया की नज़रें टिकी हैं, वहां के ताज़ा हालात क्या हैं.

पूरी खबर पढ़ें: World Exclusive: पंजशीर की ग्राउंड रिपोर्ट... जहां अफगान लड़ाके और तालिबान हैं आमने-सामने

Advertisement
11:30 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने हथियारों को लेकर चिंता जताई

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान द्वारा बड़ी संख्या में हथियारों को अपने कब्जे में लिया गया है. अब इसपर रूस ने चिंता व्यक्त की है. रूस का कहना है कि तालिबान के हाथ में इतनी बड़ी संख्या में हथियारों का आना चिंता का विषय है. तालिबान के पास एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम होने की भी संभावना है.  

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

चीन-आतंकियों पर क्या स्टैंड, कैसी होगी विदेश नीति? तालिबान ने बताया प्लान

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान ने सबसे पहले अब हर देश से अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने को कहा है, 31 अगस्त को ही अंतिम डेडलाइन कहा गया है. हालांकि, इस चेतावनी से इतर तालिबान ने सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की बात कही है. 

मंगलवार को तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने तालिबान की आगे के रणनीति के बारे में बात की. साथ ही तालिबान की विदेश नीति कैसी होगी, इसको लेकर बयान दिया. प्रवक्ता के मुताबिक, तालिबान दुनिया के सभी देशों से अच्छे संबंध चाहता है. 

पूरी खबर पढ़ें: चीन-आतंकियों पर क्या स्टैंड, कैसी होगी सरकार की विदेश नीति? तालिबान ने बताया प्लान

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

सरकार बनाने की तैयारी में तालिबान

Posted by :- Javed Akhtar

दरअसल, कहा ये जा रहा है कि तालिबान के डर से लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं. ऐसे में छवि सुधारने की कोशिश कर रहे तालिबान ने अफगान नागरिकों के बाहर जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबान ने हाल ही में ये भी कहा था लोग डर से नहीं भाग रहे हैं, बल्कि वो पश्चिमी देशों में अच्छी जिंदगी जीने के मकसद से जा रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान में गरीबी है. बता दें कि तालिबान अब सरकार बनाने की तैयारी में है, उसने कैबिनेट भी बना ली है, लिहाजा उसकी मंशा ये भी है कि जल्द से जल्द सबकुछ उसके नियंत्रण में आ जाए.

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल से आए 16 यात्रियों को कोरोना

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान (Afghanistan) से रेस्क्यू कर लोगों को भारत (India) वापस लाने का मिशन लगातार जारी है. मंगलवार को अफगानिस्तान से दिल्ली वापस लौटे कुल 78 यात्रियों में से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, काबुल (Kabul) से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं.

पूरी खबर पढ़ें: काबुल से लौटे 16 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी आए थे संपर्क में

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

तालिबान को झटका दे सकता है अमेरिका

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते दिन जी-7 की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अमेरिका (America) के इस प्लान को सामना रखा. जो बाइडेन ने कहा है कि हम जितनी जल्दी अपने मिशन को पूरा करेंगे, उतना हमारे सैनिकों के लिए अच्छा होगा. 

जो बाइडेन ने साफ कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त के बाद भी काबुल में रुकने का प्लान तैयार रखें, अगर इसकी ज़रूरत पड़ती है तो इसे लागू किया जाएगा.

पूरी खबर पढ़ें: तालिबान को झटका दे सकता है अमेरिका, अगर ऐसा हुआ तो 31 अगस्त के बाद भी डटी रहेगी सेना

Advertisement
8:34 AM (3 वर्ष पहले)

किसी अफगानी को नहीं ले जाने देंगे: तालिबान

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान की ओर से चेतावनी दी गई है कि अब वह किसी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा. तालिबान का कहना है कि दूसरे देश बड़ी संख्या में अफगानियों को भी अपने साथ ले जा रहे हैं, जिससे वह खुश नहीं है. ऐसे में सभी देशों को अपनी डेडलाइन में वापस लौटना होगा और वह किसी अफगानी को नहीं ले जाने देंगे.