Advertisement

'विमानों के पीछे भागने वाले ट्रांसलेटर्स, मदद करने वालों को अमेरिका ने दिया धोखा'

अफगानिस्तान में तालिबान का राज कायम हो चुका है. लोग काबुल एयरपोर्ट से दूसरे देशों में भागने की कोशिशों में जुटे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी तक की खबरें सामने आई थीं. अमेरिकी सेना भी काबुल एयरपोर्ट पर तैनात है.

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका के 6,000 सैनिक तैनात.  (फोटो-AP) काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका के 6,000 सैनिक तैनात. (फोटो-AP)
अशरफ वानी
  • काबुल,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान
  • काबुल से दूसरे देशों में भागने की फिराक में लोग
  • नागिरकों को बाहर निकालने में जुटा अमेरिका

अमेरिकी सेना हटने के बाद अफगानिस्तान में सत्ता हथियाने की तालिबान की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. काबुल के राष्ट्रपति भवन तक पर तालिबानियों का कब्जा है. अमेरिका ने अपने 6,000 सैनिकों को काबुल एयरपोर्ट पर तैनात किया है, जिससे अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकाला जा सके. अफगानिस्तानी नागरिकों का एक बड़ा समूह अपना देश छोड़ना चाहता है.

अमेरिकी सेना के विमानों के पीछे भागने वाले युवकों की एक बड़ी संख्या ऐसी है, जो अमेरिका और अफगानिस्तानियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए ट्रांसलेटर का काम करते थे. अमेरिका जब तक अफगानिस्तान में रहा, इन युवाओं ने बड़ी संख्या में सेना की मदद की. एक ट्रांसलेटर ने दावा किया है कि अमेरिका ने वादा किया था वे, उन्हें साथ ले जाएंगे, लेकिन अमेरिका ने छोड़ दिया.

Advertisement

काबुल में अमेरिका के लिए काम करने वाले एक अनुवादक खुशल्ला खान ने कहा, 'अमेरिकी सेना के विमानों के पीछे भाग रहे ज्यादातर युवा वे हैं, जिन्होंने अमेरिकियों की अफगानिस्तान में मदद की. ज्यादतर उनमें से अनुवादक हैं. अमेरिका ने उनसे वादा किया था कि उन्हें भी अपने साथ अमेरिका ले जाएंगे. अमेरिका ने वादा तोड़ दिया, उन्हें यहीं छोड़ दिया गया है.'

काबुल से निकलने के लिए विमान के पहिए पर लटके, गिरे 3 लोग, भयावह Video 

भाग चुके हैं अशरफ गनी

अफगानिस्तान की सत्ता पर अब तालिबान पूरी तरह से काबिज हो चुका है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं. अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव भी दिया जा चुका है. तालिबानी अब सीधे अपने हाथ में सत्ता लेंगे. तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी काबुल में ही है. दोहा में एक बैठक के बाद तालिबानी सरकार, सत्ता के औपचारिक ऐलान पर फैसला कर सकती है. मुल्ला अब्दुल राष्ट्रपति भवन में ही बैठा है.

 

Advertisement

काबुल एयरपोर्ट पर मची है भगदड़

तालिबान राज कायम होते ही काबुल में भगदड़ मची है. अफगानिस्तान के हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट की ओर भाग रहे हैं. अफगानिस्तान से भागकर लोग दूसरे देशों में शरण लेना चाहते हैं. वहीं कई देशों के नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं. लोग जल्द से जल्द काबुल से दूसरे देशों में भागना चाहते हैं. हालांकि तालिबान ने कहा है कि अब लोगों को परेशान न किया जाए, फिर भी तालिबान पर भरोसा करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement