Advertisement

अफगानिस्तान की नई सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा तालिबान, किया ये बड़ा ऐलान

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अब अपनी सरकार का एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया है, साथ ही महिलाओं से भी सरकार में जुड़ने की अपील की है. 

तालिबान ने जारी किया नया फरमान (फोटो: PTI) तालिबान ने जारी किया नया फरमान (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • तालिबान ने सरकार बनाने की एजेंडा सामने रखा
  • महिलाओं को जगह दे सकता है तालिबान

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब अपनी सरकार का एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया है, साथ ही महिलाओं से भी सरकार में जुड़ने की अपील की है. 

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, इस्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान ये ऐलान किया है. 

Advertisement

क्लिक करें: तालिबान ने सरकारी अधिकारियों को दी ‘माफी’, बयान में कहा- अब रूटीन लाइफ पर लौटें

तालिबान की ओर से कहा गया है कि वो अपनी सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा, साथ ही वह नहीं चाहता कि महिलाओं को किसी तरह की हिंसा का शिकार बनें. 

हालांकि, अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का गठन कैसे होगा और किस फॉर्मूले के तहत होगा, इसपर अभी तालिबान ने पत्ते नहीं खोले हैं. तालिबान का कहना है कि हमारी लीडरशिप पूरी तरह से इस्लामिक होगी और सभी तबकों को जगह मिलेगी. 

महिलाओं और बच्चों के भविष्य पर संकट

तालिबान की ओर से ये बयान तब दिया गया है, जब अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह की चिंताएं जताई जा रही हैं. अफगानिस्तान में तालिबानी राज आते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के बदलाव आ रहे हैं. 

दीवारों पर या होर्डिंग बोर्ड पर जहां महिलाओं की तस्वीर लगी है, लोग उनपर खुद ही रंग लगा रहे हैं. क्योंकि तालिबान के नियमों के अनुसार, महिलाओं का हिजाब पहनना जरूरी है. कुछ दिन पहले तालिबान ने संकेत दिए थे कि अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के सभी कर्मचारियों से भी काम पर लौटने की अपील की गई है. तालिबान का कहना है कि सभी लोग अपनी रूटीन लाइफ जारी रखें, किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement