Advertisement

दलाई लामा के दौरे से बौखलाए ड्रैगन ने अपने नक्शे में अरुणाचल के 6 जिलों के बदले नाम

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे से बौखलाए ड्रैगन ने भारत से बदला लेने के लिए अपने कागजी नक्शे में बदलाव किया है. उसने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के छह जिलों के नाम बदल दिए हैं.

दलाई लामा दलाई लामा
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली/बीजिंग,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे से बौखलाए ड्रैगन ने भारत से बदला लेने के लिए अपने कागजी नक्शे में बदलाव किया है. उसने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के छह जिलों के नाम बदल दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के इन जिलों के नाम चीनी स्टैंडर्ड पर रखे हैं.

Advertisement

दलाई लामा के दौरे को लेकर भारत के खिलाफ चीन की यह पहली कार्रवाई है. चीनी मीडिया का कहना है कि भारत को इस क्षेत्र पर संप्रभुता दिखाने के लिए अरुणाचल के इन जिलों के नाम को चीनी स्टैंडर्ड के अनुसार बदला गया है. इससे पहले दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश दौरे की इजाजत देने को लेकर चीन ने भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. हालांकि भारत ने उसकी इस धमकी को दरकिनार कर दिया था. चीन अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत के रूप में दर्शाता है.

मंगलवार को चीनी मीडिया ने कहा कि चीन ने दक्षिण तिब्बत के छह जिलों के नाम को चीनी स्टैंडर्ड के अनुसार बदल दिए हैं. चीन ने इन जिलों के नाम बदलकर वो ग्यैलिंग, मिला री, क्योइदेनगार्बो री, मैनक्यूका, बुमा ला और नामकपुब री रखा है. चीन इस क्षेत्र को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताकर अपना हक जताता है. हालांकि हकीकत यह है कि यह भारत का हिस्सा है, जिस पर उसका पूरा नियंत्रण भी हैं. चीन के नए सरकारी नक्शे में अरुणाचल के इन जिलों के नए नाम रोमन वर्णमाला में रखे गए हैं.

Advertisement

दलाई लामा का दौरा खत्म होने के फौरन बाद किया बदलाव
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन ने इन इलाकों के नाम दलाई लामा का अरुणाचल दौरा खत्म होने के फौरन बाद 13 अप्रैल को ही बदला दिया. चीन का यह कदम तवांग समेत अरुणाचल के हिस्से पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को रोकने के लिए चीन ने तमाम कोशिशें की थी. उसने भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली थी, लेकिन भारत ने चीन की धमकी को दरकिनार कर दिया था और दलाई लामा ने अरुणाचल का दौरा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement