
अमेरिका अभी लॉस एंजिल्स की आग को भूला भी नहीं था कि न्यूयॉर्क में शनिवार को एक और जंगल की आग भड़क उठी. शनिवार, 8 मार्च को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के एक समृद्ध क्षेत्र हैम्पटन के पास अलग-अलग स्थानों पर भीषण जंगली आग लग गई.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार दोपहर इस क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टहैम्पटन सहित प्रभावित इलाकों में घने काले धुएं के बादल आसमान में फैल गए. आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई कस्बों के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को इलाके से तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी दी है.
हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रशासन चिंतित
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर 1 बजे के बाद सेंटर मोरिचेस, ईस्ट मोरिचेस, ईस्टपोर्ट और वेस्टहैम्पटन में लगी भीषण जंगल की आग ने लॉन्ग आइलैंड के ईस्ट एंड के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया.
इस आग की वजह से हैम्पटन जाने वाले प्रमुख मार्ग को बंद करना पड़ा और कई क्षेत्रों में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने इसकी पुष्टि की है. गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार शाम CNN को बताया कि रात में हवाओं की गति बढ़ने के कारण प्रशासन 'काफी चिंतित' है.
चार हेलिकॉप्टरों से गिराया जा रहा पानी
होचुल ने कहा, 'यह कई दिनों तक चलने वाली आपदा हो सकती है. मुझे वायु गुणवत्ता की भी चिंता है. हालात किसी भी पल बदल सकते हैं, लेकिन फिलहाल हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो चुकी है.' उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चार ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर 660 गैलन पानी गिराकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
गवर्नर होचुल ने वायु गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार की ओर से 1,000 N95 मास्क इस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंभीर धुएं के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है और इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं.